live
S M L

राम मंदिर निर्माण के लिए 4 महीनों तक नहीं करेंगे कोई आंदोलन: VHP

Loksabha Election 2019: VHP ने कहा कि ऐसे में कोई उंगली नहीं उठा पाएगा कि हम किसी खास पार्टी को फायदा पहुंचाने की कोशिश करते हैं

Updated On: Feb 06, 2019 09:39 AM IST

FP Staff

0
राम मंदिर निर्माण के लिए 4 महीनों तक नहीं करेंगे कोई आंदोलन: VHP

विश्व हिंदू परिषद ने राम मंदिर को लेकर बड़ा ऐलान किया है. विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए 4 महीनों तक राम मंदिर निर्माण के लिए कोई आंदोलन नहीं होगा. ये घोषणा मंगलवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने की. उन्होंने कहा, 'VHP को देखते हुए 4 महीनों के लिए राम मंदिर के आंदोलन पर विराम लगाया गया है, ऐसे में कोई उंगली नहीं उठा पाएगा कि हम किसी खास पार्टी को फायदा पहुंचाने की कोशिश करते हैं.'

क्यों लिया गया ये फैसला?

सुरेंद्र जैन का कहना है कि राजनीतिक वातावरण साफ सुथरा रहे इसलिए ऐसा फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा, सबको पता है कि यही धर्म संसद है जिसका संबंध वीएचपी से है. जो 1984 से आंदोलन कर रही है. राम मंदिर का निर्माण भी यही करेगी. बाकि तो उनकी नकल कर रहे हैं. बीजेपी सरकार की नीयत साफ है.

द्वारका पीठ के शंकराचार्य ने भी किया था बड़ा ऐलान

इससे पहले राम मंदिर को लेकर द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद ने भी बड़ा ऐलान किया था. उन्होंने कहा था, वे लोग 21 फरवरी को राम मंदिर का निर्माण शुरू करेंगे. स्वरूपानंद ने बताया था कि करीब 500 साधु-संत अयोध्या जाएंगे और मंदिर बनाने का काम शुरू करेंगे. संत स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा था, 'राम जन्मभूमि के लिए बलिदान देने का समय आ गया है. मंदिर के लिए शांति पूर्ण और अहिंसक आंदोलन चलाया जाएगा. बसंत पंचमी के बाद हम सब अयोध्या प्रस्थान करेंगे. अगर हमें रोका गया तो हमलोग गोली खाने के लिए भी तैयार हैं.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi