live
S M L

चारा घोटाला: लालू की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने CBI से मांगा जवाब

लालू ने झारखंड हाईकोर्ट के 10 जनवरी के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने वाली याचिकाएं दाखिल की थी

Updated On: Mar 15, 2019 12:12 PM IST

FP Staff

0
चारा घोटाला: लालू की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने CBI से मांगा जवाब

चारा घोटाले से संबंधित तीन मामलों में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के जमानत के लिए दाखिल याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से जवाब मांगा है.

शुक्रवार को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने चारा घोटाला मामलों में जमानत का अनुरोध करने वाली लालू की अपील पर सुनवाई करते हुए सीबीआई से दो हफ्ते में जवाब देने को कहा है.

लालू ने झारखंड हाईकोर्ट के 10 जनवरी के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने वाली याचिका दाखिल की थी.

झारखंड हाईकोर्ट ने तीनों मामलों में लालू को जमानत नहीं दी थी.

बता दें कि चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू यादव फिलहाल रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं. कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लालू का यहां इलाज चल रहा है.

यादव को इन तीनों मामलों में दिसंबर, 2017 में रांची जेल में बंद किया गया था. आरजेडी अध्यक्ष ने हाईकोर्ट में जमानत के लिए अपनी उम्र और खराब सेहत का हवाला दिया था.

अगले महीने होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आरजेडी नेताओं और समर्थकों की नजरें लालू यादव की इस जमानत याचिका पर कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई है. उन्हें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट से लालू को जमानत मिल जाएगी और वो जेल से बाहर आकर लोकसभा चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाएंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi