live
S M L

भारत खरीदेगा 110 लड़ाकू विमान, लॉकहीड मार्टिन ने ठेके में दिलचस्पी दिखाई

इन विमानों के लिए भारत करीब एक लाख करोड़ रुपए खर्च करेगा. इन्हें मेक इन इंडिया योजना के तहत हासिल किया जाएगा

Updated On: Apr 08, 2018 06:31 PM IST

FP Tech

0
भारत खरीदेगा 110 लड़ाकू विमान, लॉकहीड मार्टिन ने ठेके में दिलचस्पी दिखाई

भारत और अमेरिका के बीच 15 अरब डॉलर से अधिक का रक्षा करार हुआ है. इसके तहत भारत बड़ी संख्या में लड़ाकू जेट खरीदेगा. अमेरिका की रक्षा कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने भारत की इस पहल का स्वागत किया है. यह कंपनी रक्षा सौदे में जारी शुरुआती ठेके पर अपना पक्ष रखने की तैयारी में है.

भारत के लिए यह सौदा अब तक हुए सभी में सबसे बड़ा है. इतना ही नहीं, पूरी दुनिया में हाल के वर्षों में इतना बड़ा कोई करार नहीं हुआ. 15 अरब डॉलर (97,500 करोड़ रुपए) से अधिक के इस सौदे में 110 लड़ाकू विमान खरीदे जाएंगे.

इस सौदे के तहत कम से कम 85 प्रतिशत विमान भारत में बनाने होंगे. बाकी 15 प्रतिशत विमान पूरी तरह तैयार करके भारत पहुंचाए जाएंगे. इस रक्षा करार के बारे में अधिकारियों ने कहा, 'इसके लिए शुरुआती ठेका भारतीय वायु सेना ने जारी किया है. ‘मेक इन इंडिया’ पहल के अंतर्गत विमानों का निर्माण होगा.’

लॉकहीड मार्टिन के उपाध्यक्ष डॉ. विवेक लाल ने कहा, 'लॉकहीड मार्टिन भारत की ओर से भेजे गए शुरुआती ठेके का स्वागत करती है और हम इसका जवाब जल्द देने पर विचार कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘बेहतर काम को देखते हुए एफ-16 ही इस रेस में एकमात्र विकल्प बचता है जो भारत की जरूरतों और मेक इन इंडिया की मांग को पूरा करता है.’

भारत को पिछले साल अमेरिका से गैर-लड़ाकू ड्रोन मुहैया करवाने में डॉ. विवेक लाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi