मुंबई में लोकल ट्रेन के एक सतर्क ड्राइवर ने कुत्ते को बचाने के लिए ट्रेन को रोक दिया जो उसपर चढ़ने ही वाली थी.
यह घटना पश्चिम रेलवे के भीड़भाड़ वाले चर्चगेट स्टेशन पर मंगलवार की दोपहर हुई. ट्रेन स्टेशन से आने ही वाली थी कि मोटरमैन ने पटरी पर एक कुत्ते को देखा. उन्होंने ट्रेन को रोका और हॉर्न बजाया लेकिन कुत्ता हिला नहीं और वहीं खड़ा रहा.
यह तो रोज का काम है: ड्राईवर
लगातार बजते हॉर्न का असर कुत्ते पर पड़ता नहीं दिखा जो ट्रेन के आगे पटरी पर खड़ा था. इस ट्रेन का इंतजार कर रहा एक यात्री पटरी पर उतरा और कुत्ते को उठाकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया.
इसके बाद वहां कुत्ते को बचाने वाले व्यक्ति और ड्राइवर की प्रशंसा करने वालों की भीड़ लग गई. मोटरमैन आरपी मीणा ने कि यह उनका रोज का काम है. जब उनसे कहा गया कि उन्होंने शानदार काम किया है तो रेलवे कर्मी ने कहा कि यह तो बस यूं ही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.