live
S M L

मुंबई: पटरी पर बैठे कुत्ते को बचाने ड्राइवर ने रोकी लोकल ट्रेन

लगातार बजते हॉर्न का असर कुत्ते पर पड़ता नहीं दिखा जो ट्रेन के आगे पटरी पर खड़ा था

Updated On: Sep 05, 2017 07:35 PM IST

Bhasha

0
मुंबई: पटरी पर बैठे कुत्ते को बचाने ड्राइवर ने रोकी लोकल ट्रेन

मुंबई में लोकल ट्रेन के एक सतर्क ड्राइवर ने कुत्ते को बचाने के लिए ट्रेन को रोक दिया जो उसपर चढ़ने ही वाली थी.

यह घटना पश्चिम रेलवे के भीड़भाड़ वाले चर्चगेट स्टेशन पर मंगलवार की दोपहर हुई. ट्रेन स्टेशन से आने ही वाली थी कि मोटरमैन ने पटरी पर एक कुत्ते को देखा. उन्होंने ट्रेन को रोका और हॉर्न बजाया लेकिन कुत्ता हिला नहीं और वहीं खड़ा रहा.

यह तो रोज का काम है: ड्राईवर

लगातार बजते हॉर्न का असर कुत्ते पर पड़ता नहीं दिखा जो ट्रेन के आगे पटरी पर खड़ा था. इस ट्रेन का इंतजार कर रहा एक यात्री पटरी पर उतरा और कुत्ते को उठाकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया.

इसके बाद वहां कुत्ते को बचाने वाले व्यक्ति और ड्राइवर की प्रशंसा करने वालों की भीड़ लग गई. मोटरमैन आरपी मीणा ने कि यह उनका रोज का काम है. जब उनसे कहा गया कि उन्होंने शानदार काम किया है तो रेलवे कर्मी ने कहा कि यह तो बस यूं ही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi