प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को 11 हजार करोड़ रुपए की लागत से तैयार देश के पहले स्मार्ट और हरित राजमार्ग ‘पूर्वी बाहरी एक्सप्रेसवे’ (ईपीई-ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे) का उद्घाटन करेंगे.
पीएम मोदी इसके अलावा सुबह-सुबह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर खुली जीप में भी यात्रा करेंगे. प्रधानमंत्री का यह ‘रोड शो’ निजामुद्दीन ब्रिज से शुरू होगा. यह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाजियाबाद तक का लगभग 9 किलोमीटर का पहला चरण है. इस पर 6 किलोमीटर की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से बागपत जाएंगे. यहां वो पूर्वी बाहरी एक्सप्रेसवे को देश को समर्पित करेंगे.
Phase-1 of the Delhi-Meerut Expressway will be inaugurated by PM @narendramodi tomorrow. This project will provide faster and safer connectivity between Delhi and Meerut. People from the NCR, Uttar Pradesh and Uttarakhand will particularly benefit from this project. pic.twitter.com/NtJtFP9Ggv
— PMO India (@PMOIndia) May 26, 2018
सड़क परिवहन, राजमार्ग और पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने को बताया, ‘प्रधानमंत्री दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर 6 किलोमीटर खुले जीप पर यात्रा करेंगे. प्रधानमंत्री वहां प्रदर्शनी और 3डी मॉडल का उद्घाटन करेंगे और वहां से ईपीई राष्ट्र को समर्पित करने के लिए बागपत जाएंगे.’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुल 135 किलोमीटर लंबे ईपीई पर 11 हजार करोड़ रुपए की लागत आई है. यह देश का पहला राजमार्ग है जहां सौर बिजली से सड़क रोशन होगी. इसके अलावा प्रत्येक 500 मीटर पर दोनों तरफ वर्षा जल संचयन की व्यवस्था होगी. साथ ही इसमें 36 राष्ट्रीय स्मारकों को प्रदर्शित किया जाएगा और 40 झरने होंगे. इसे रिकॉर्ड 500 दिनों में पूरा किया गया है.
इस एक्सप्रेस वे पर 8 सौर संयंत्र हैं जिनकी क्षमता 4 मेगावाट है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस परियोजना के लिए आधारशिला 5 नवंबर, 2015 को रखी थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
May 27, 2018
यहां (पश्चिमी यूपी) के गन्ना किसानों के लिए भी हमारी सरकार निरंतर कार्य कर रही है. पिछले वर्ष ही हमने गन्ने का समर्थन मूल्य लगभग 11 प्रतिशत बढ़ाया था. इससे गन्ने के 5 करोड़ किसानों को सीधा लाभ हुआ था: पीएम मोदी
एक परिवार की सेवा में लगी कांग्रेस लोकतंत्र का सम्मान नहीं करती: पीएम मोदी
भीषण गर्मी के बावजूद रैली में बड़ी संख्या में लोग और बीजेपी समर्थक प्रधानमंत्री मोदी को सुनने पहुंचे हैं
गन्ना किसानों पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मैं इलाके के गन्ना किसानों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि सरकार उनकी दिक्कतों के प्रति संवेदनशील है और बहुत कड़ाई के साथ गन्ना किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है'
आप सभी के सहयोग से, 125 करोड़ देशवासियों के कंधों से कंधा मिलाकर एक भारत, श्रेष्ठ भारत का हमारा संकल्प और मजबूत होगा: पीएम मोदी
आज देश के लोग देख रहे हैं कि अपने सियासी फायदे के लिए ये लोग सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भी खुलेआम झूठ बोल जाते हैं. चाहे दलितों पर अत्याचार से जुड़े कानून की बात हो या फिर आरक्षण की बात, झूठ बोलकर, अफवाह फैलाकर यह लोगों को भ्रमित करने की साजिश करते रहे हैं: पीएम मोदी
सच्चाई यह है कि गरीबों के लिए, दलितों-पिछड़ों-आदिवासियों के लिए जो भी कार्य किया जाता है, कांग्रेस और उसके साथ चलने वाले दल या तो उसमें रोड़े अटकाने लगते हैं, या उसका मजाक उड़ाते हैं: पीएम मोदी
इन्हें (विपक्षी पार्टियों) देश का विकास भी मजाक लगता है. उन्हें स्वच्छ भारत के लिए किया गया काम मजाक लगता है, उन्हें गरीब महिला के लिए बनाया गया शौचालय मजाक लगता है: पीएम मोदी
दलित और पिछड़े भाई-बहनों के लिए अवसरों के साथ-साथ उनकी सुरक्षा और न्याय के लिए भी बीते 4 वर्षों में हमारी सरकार ने कई काम किए हैं. दलितों पर अत्याचार के कानून को हमने और कड़ा किया है: पीएम मोदी
रैली में पीएम मोदी ने यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार की तारीफ की. प्रधानमंत्री ने कहा- अपराधी अब खुद पुलिस के सामने सरेंडर कर रहे हैं
125 करोड़ देशवासियों का जीवन स्तर ऊपर उठाने में देश के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है. यही सबका साथ, सबका विकास का रास्ता है, क्योंकि इंफ्रास्ट्रक्चर जात-पात, पंथ-संप्रदाय, ऊंच-नीच, अमीर-गरीब में भेद नहीं करता: पीएम मोदी
हमारी सरकार ने प्रदूषण की समस्या को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली के चारों ओर एक्सप्रेसवे का एक घेरा बनाने का बीड़ा उठाया. यह 2 चरणों में बनाया जा रहा है. इसमें से एक चरण यानी ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का भी थोड़ी देर पहले लोकार्पण किया गया है: पीएम मोदी
आज जब इस नई सड़क पर चलने का अवसर मुझे मिला तो अनुभव किया कि 14 लेन का सफर दिल्ली-एनसीआर के लोगों के जीवन को कितना सुगम बनाने वाला है. कहीं कोई रुकावट नहीं, एक से एक आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल, कंक्रीट के साथ हरियाली का भी मेल है: पीएम मोदी
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे बनाने में सरकार ने 11 हजार करोड़ रुपए खर्च किए हैं. यह हाईवे आधुनिक और नागरिकों के लिए सुविधाजनक है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर दिया है. अब वो यहां रैली को संबोधित कर रहे हैं
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने आज दिल्ली को मेरठ से जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे के पहले चरण का उद्घाटन किया. 8.7 किलोमीटर के इस स्ट्रेच के खुल जाने से ट्रैफिक स्मूथ हो गया है
बागपत की रैली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया कि अगले साल मार्च तक गंगा 70 फीसदी तक स्वच्छ और निर्मल हो जाएगी. हम इस दिशा में लगातार काम कर रहे हैं
बागपत की रैली में शामिल होने के लिए यूपी के राज्यपाल राम नाइक और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां पहुंचे हैं. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी यहां मौजूद हैं
केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, 'ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस मार्च, 2019 तक बनकर तैयार हो जाएगा. सुप्रीम कोर्ट इस प्रोजेक्ट की मॉनीटरिंग कर रहा है. हमने इसके लिए जमीन अधिग्रहण के लिए किसानों को 6000 करोड़ रुपए दिए हैं. इस एक्सप्रेसवे में हम दुनिया के सबसे आधुनिक तकनीक का उपयोग कर रहे हैं.'
बागपत की इस रैली के मंच से विकास की चर्चा हो रही है. ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को विकास का प्रतीक बताया जा रहा है लेकिन रैली में पहुंचे लोगों की तरफ से 'जय श्री राम' के नारे लगाए जा रहे हैं. 2015 के मुजफ्फरनगर दंगों के पाद से यह पूरा इलाका काफी संवेदनशील रहा है. सांप्रदायिक तनाव के चलते अभी भी लोग मान रहे हैं कि यहां ध्रुवीकरण से इनकार नहीं किया जा सकता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. वो यहां मंच पर पहुंच गए हैं
बागपत रैली में पहुंचे बीजेपी समर्थकों ने कहा कि इसके बन जाने से इलाके का विकास होगा
पीएम मोदी ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का शुभारंभ करने के बाद बागपत में ही एक रैली को भी संबोधित करेंगे. भीषण गर्मी के बावजूद रैली में शामिल होने के लिए यहां बीजेपी समर्थकों और लोगों की भारी भीड़ जुटी है
बागपत की रैली में शामिल होने के लिए यूपी के राज्यपाल राम नाइक और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां पहुंचे हैं. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी यहां मौजूद हैं
काफी गर्मी के बावजूद बीजेपी समर्थक और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में रैली में शामिल होने पहुंचे हैं. कार्यकर्ताओं का दावा है कि इस नए एक्सप्रेसवे से इस पूरे इलाके का विकास होगा