live
S M L

जोधपुर में बारिश में बहने लगी गाड़ियां, पानी-पानी हिमाचल-गुजरात

जोधपुर और कई अन्य शहरों में बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात

Updated On: Jul 03, 2017 02:48 PM IST

FP Staff

0
जोधपुर में बारिश में बहने लगी गाड़ियां, पानी-पानी हिमाचल-गुजरात

राजस्थान के जोधपुर में लगातार 24 घंटे से हो रही बारिश थमने का नाम नहीं ले रहीं. इस कारण शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है और बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. जोधपुर के अलावा राजस्थान के कई अन्य जिलों में भी भारी बारिश की खबर सामने आ रही है.

रविवार सुबह जोधपुर में बारिश के बाद हालात बिगड़ते नजर आए. यहां इतनी तेज बारिश थी की एक बाइक सवार व्यक्ति बाइक सहित बहता चला गया.

जोधपुर में बरसात के दिनों में इस तरह के हालात होना आम बात है, लेकिन शनिवार को शहर में जमकर हुई बारिश ने शहर के हालात खराब कर दिए.

स्काई मेट की रिपोर्ट के अनुसार बारिश के कारण एक व्यक्ति के लापता होने की भी खबर सामने आई है.

गुजरात 

गुजरात में भी राजस्थान जैसे ही स्थिति है. मौसम के बदलाव से लोगों को राहत तो मिली, लेकिन भारी बारिश से लोग काफी परेशान हैं.

हिमाचल प्रदेश

वहीं हिमाचल में भी शनिवार को कई इलाकों में भारी बारिश हुई. बिलासपुर, चम्बा, मंडी और हमीरपुर जैसे इलाकों में भारी वर्षा हुई है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi