केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को आज यानी शनिवार को 4 साल पूरे हो गए हैं. साल 2014 में आज ही के दिन नरेंद्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी. अपनी सरकार के 4 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने ट्विटर पर देश की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है.
On this day in 2014, we began our journey of working towards India’s transformation.
Over the last four years, development has become a vibrant mass movement, with every citizen feeling involved in India's growth trajectory. 125 crore Indians are taking India to great heights!— Narendra Modi (@narendramodi) May 26, 2018
प्रधानमंत्री ने एक के बाद एक चार ट्वीट किए हैं. पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, '2014 में आज ही के दिन हम सबने साथ मिलकर भारत को ट्रांसफॉर्म करने की दिशा में काम शुरू किया. पिछले 4 सालों में विकास एक बड़ा मूवमेंट चला है. हर नागरिक को अहसास हुआ है कि वह देश के विकास में अहम भूमिका निभा रहा है. 125 करोड़ जनता देश को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है.'
For us, it is always India First.
With the best intent and complete integrity, we have taken futuristic and people-friendly decisions that are laying the foundations of a New India. #SaafNiyatSahiVikas pic.twitter.com/xyYx6KFIv3— Narendra Modi (@narendramodi) May 26, 2018
इसके बाद उन्होंने लिखा, 'मेरी सरकार पर विश्वास बनाए रखने के लिए मैं देश की जनता का आभारी हूं. आपका यह प्यार और समर्थन ही हमारी सरकार की प्रेरणा का स्त्रोत और ताकत है. हम इसी निष्ठा के साथ देश की सेवा करते रहेंगे.'
देश का बढ़ता जाता विश्वास... साफ़ नीयत, सही विकास #SaafNiyatSahiVikas pic.twitter.com/WBVOEdNWMs
— Narendra Modi (@narendramodi) May 26, 2018
पीएम मोदी अपनी सरकार के 4 साल पूरे होने के अवसर पर आज यानी शनिवार को ओडिशा के कटक में एक रैली करेंगे. वो यहां महानदी नदी के तट पर स्थित बाजी जातरा मैदान में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे. रैली को लेकर यहां सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. जगह-जगह विशाल तोरन द्वार लगाए गए हैं और पूरे शहर को पोस्टरों और बैनरों से पाट दिया गया है.
प्रधानमंत्री के रैली को देखते हुए राजधानी भुवनेश्वर और कटक में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पीएम की सुरक्षा के लिए 100 प्लाटून पुलिस बल (कटक में 80 और भुवनेश्वर में 20) तैनात किए जाएंगे. कटक के डीसीपी अखिलेश्वर सिंह ने कहा, एसएजी की पांच टीम, ओडीआरएफ की दो टीम के साथ एसटीयू को भी तैनात किया जाएगा. सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी रखने के लिए चार नियंत्रण कक्ष बनाए जाएंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
May 26, 2018
जब नीयत साफ तभी सही विकास संभव है. तभी सबका साथ सबका विकास का संकल्प सिद्ध हो सकता है. हमारी सरकार देश को जोड़ने का काम कर रही है. जनता के दिलों में हमने जगह बनाई है. देश विकास पथ पर इसी ऊर्जा के साथ बढ़ता रहेगा.
ओडिशा में स्मार्ट नदियां बहती हैं. आज ओडिशा के लोग जानना चाहते हैं कि बीस साल पहले शुरू हुआ इंदिरा प्रोजेक्ट इतने सालों तक क्यों अटका रहा? क्यों इन सिंचाई परियोजनाओं को लटकाकर इनकी लागत राशि बढ़ाई गई है.
एक तरफ केंद्र सरकार ओडिशा के लोगों के विकास के लिए जी जान से जुटी है. राज्य सरकार यहां के किसान के साथ गुमराह करने वाली बात कर रही है. महानदी के पानी को लेकर विवाद खड़ा किया गया. ओडिशा सरकार खुद विधानसभा के अंदर यह स्वीकार कर चुकी है. महानदी का आधे से ज्यादा पानी बंगाल की खाड़ी में व्यर्थ बह जाता है.
हमने साबित किया है कि अगर नीयत साफ है और इरादे पक्के हैं तो कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी देश आपके साथ खड़ा रहता है. राज्य सरकार भले ही अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से नहीं निभा पा रही हो. देश की सरकार एक के बाद एक कई कदम उठा रही है.
पिछले चार सालों में हमारी सरकार ने हजारों-करोड़ का निवेश किया है. मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम भी आपस में जोड़े जा रहे हैं. पिछले चार सालों में हमने नए एयरपोर्ट बनाने का काम शुरू किया. आज हमारे देश में जितने लोग रेलवे के एसी कोच में जाते हैं. उससे ज्यादा लोग हवाई यात्रा कर रहे हैं. मेरा सपना था हवाई चप्पल वाला भी हवाई यात्रा करे.
हमारी सरकार 70 हजार विदेश में फंसे भारतीयों को देश में लेकर आई. भारत में सबसे लंबी सुरंग लेह और कश्मीर के बीच बन रही है. मुंबई में सबसे लंबा ब्रिज अब बन रहा है. सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन का काम अब शुरू हो गया है.
आज जिस रफ्तार से सड़कें बन रही हैं, रेलवे की लाइन बिछ रही है. करोड़ों घर बनवाए जा रहे हैं, शौचालय बनवाए जा रहे हैं. ऐसी हर योजना अपने साथ विशेषकर मध्यमवर्गीय युवाओं के लिए रेजगार के अवसर भी लेकर आ रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि उजाला योजना के तहत करीब 60 करोड़ एलईडी बल्ब बिके हैं. इससे करीब 40 हजार करोड़ रुपए बिजली के बचे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ऐसे लक्ष्यों को लेकर चल रही है जो पहले की सरकारें सोच भी नहीं सकती हैं. हम मुश्किल लक्ष्यों को लेकर चलने में संकोच नहीं करते हैं. 2022 तक हमने सभी गरीबों को घर देने का लक्ष्य रखा है, किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है.
पीएम मोदी ने कहा कि पहले 126 जिले नक्सलवाद से प्रभावित थे, आज यह संख्या घटकर 90 हो गई है.
पीएम मोदी ने कहा कि जिस तेजी से कांग्रेस के समय में महंगाई बढ़ रही थी, उसपर भी हमने लगाम लगाया है.
पीएम मोदी ने कहा कि 2 लाख 26 हजार करोड़ फेक कंपनियों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया गया है.
पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए सरकार में गरीबों, मध्यवर्ग, छोटे कारोबारियों के लिए पूर्ण परिवर्तन हो रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ी कबतक इंतजार करेगी कि देश बुनियादी सुविधाओं से लैस होगा.
जनधन योजना से गरीबों को देश की अर्थव्यवस्था से जोड़ दिया गया है.
पिछले 4 साल में 10 करोड़ एलपीजी गैस कनेक्शन दिए गए हैं.
पीएम ने कहा कि देश की 40 फीसदी जनता 4 साल पहले स्वच्छता के दायरे में थी आज 80 फीसदी जनता स्वच्छता के दायरे में है. यह बहुत बड़ी बात है. पिछले 4 साल में 7.5 करोड़ शौचालय बनाए गए हैं.
हमारी सरकार किसी जनपथ से नहीं बल्कि जनमत से चल रही है.
गरीब वर्ग के लोगों के लिए कुछ राजनीतिक दलों ने कुछ नहीं किया. लटकाने, भटकाने वाली कार्यशैली की वजह से देश में विकास का कार्य नहीं हुआ. अटल जी की सरकार के समय शुरू हुए कामों को लटकाने और भटकाने का काम हुआ. 2014 के बाद फिर से इन कार्यों को शुरू किया गया. बीजेपी की सरकार विकास कार्यों को अपूर्णता से संपूर्णता की ओर ले जाने का काम कर रही है.
पहले सरकारी योजनाओं का लाभ सेलेक्टेड लोगों के पास पहुंचता था.