रायन स्कूल में छात्र की हत्या के बाद से परिवार वाले विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. रविवार को भी लोग स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठा हो गए हैं. बच्चे के पिता वरुण ठाकुर ने स्कूल प्रबंधन और प्रिंसिपल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
इस बीच स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. कई मीडिया कर्मियों से भी पुलिस ने धक्का-मुक्की की गई. हालांकि हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने स्कूल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.
#Gurugram Police lathi charge people protesting outside #RyanInternationalSchool over death of 7-year-old Pradyuman pic.twitter.com/HpJnXhqoUZ
— ANI (@ANI) September 10, 2017
वहीं नाराज लोगों ने स्कूल के निकट शराब के ठेके में आग लगा दी है. प्रदर्शन बेकाबू ना हो इसके लिए पुलिस ने पूरा बंदोबस्त कर रखा है.
#WATCH Locals protesting over death of 7-year-old Pradyuman set ablaze liquor shop close to #RyanInternationalSchool in #Gurugram pic.twitter.com/2gdlPYncTz
— ANI (@ANI) September 10, 2017
प्रद्युम्न की हत्या के विरोध में रविवार को भी लोग स्कूल के बाहर इकट्ठा हो गए हैं. विरोध प्रदर्शन के दौरान खिड़कियों के शीशे टूटे.
#Haryana: Agitated parents gather outside #RyanInternationalSchool in Gurugram over killing of Pradyuman, window panes broken during protest pic.twitter.com/guD9Qyx9Eo
— ANI (@ANI) September 10, 2017
गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर ने बस कंडक्टर की इस मामले में भागीदारी की बात कबूली है. उन्होंने कहा 'अगर इस मामले में किसी दूसरे की संलिप्तता की बात सामने आएगी तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.'
Involvement of bus conductor is confirmed if someone else is found involved, action will be taken against them: #Gurgaon Police Commissioner pic.twitter.com/q13KX0ZMZe
— ANI (@ANI) September 9, 2017
सोहना बार एसोसिएशन के सदस्यों ने हस्ताक्षर पत्र जारी किया है. जिसके अनुसार कोई भी वकील कथित आरोपी का पक्ष कोर्ट में नहीं रखेगा.
#Gurugram: Members of Bar Association of Sohna decide not to appear on behalf of accused in #RyanInternationalSchool murder case pic.twitter.com/JYt5WxlWZ1
— ANI (@ANI) September 9, 2017
हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा गुरुग्राम पहुंच चुके हैं. उन्होंने गुरुग्राम पहुंचने के बाद आरोपियों पर सख्त से सख्त कर्रवाई करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा 'अपराधी को अदालत में पेश करने के बाद भी प्रद्युम्न के माता-पिता की मर्जी के अनुसार हम जांच करवाएंगे. चाहे वो सीबीआई से करवानी पड़ी या किसी अन्य जांच एजेंसी से.'
गुरुग्राम के डीसीपी ने घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा 'प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है. सिक्योरिटी एजेंसी के खिलाफ एक्शन लिया जा चुका है. इस घटना की जांच के लिए स्पेशल कमेटी का गठन किया गया है.'
Suspended Principal.Took action against security agency of the school. Special Committee probing case: Gurugram DCP #RyanInternationalSchool pic.twitter.com/OD15XWT2cO
— ANI (@ANI) September 9, 2017
वहीं पीड़ित के वकील का कहना है कि स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. जबकि स्कूल की प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है.
Action against school management is sure, the Principal has been suspended: Lawyer of the victim of #RyanInternationalSchool pic.twitter.com/fzdnjoRI1V
— ANI (@ANI) September 9, 2017
शुक्रवार को बच्चे की बॉडी मिलने के बाद से ही परिवारवाले स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है. शनिवार को इस खतरे को भांपते हुए सुबह से ही सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. बावजूद इसके स्कूल के बाहर हजारों लोगों ने इकट्ठा होकर न्याय की मांग की.
Heavy security in #RyanInternationalSchool after a 7yr old boy was found dead with injury marks in school premises yesterday #Gurugram pic.twitter.com/r26pQFmc6H
— ANI (@ANI) September 9, 2017
वहीं हत्या के बाद मची हड़कंप के बाद शुक्रवार को बच्चों को स्कूल से घर भेज दिया गया था. शनिवार को भी स्कूल बंद रखा गया है. इस मामले में पुलिस ने स्कूल बस कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी कंडक्टर ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है. उसने बताया कि वह चाकू साफ करने के लिए टॉयलेट गया था और वहां उसने बच्चे को देखा तो उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की. बच्चा डरकर चिल्लाने लगा तो उसने चाकू से उसका गला रेत दिया.
बता दें कि शुक्रवार सुबह गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी क्लास में पढ़ने वाला प्रद्युम्न ठाकुर वॉशरूम में खून से लथपथ मिला था. उसका गला चाकू से कटा हुआ मिला था. स्कूल द्वारा बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Sep 15, 2017
प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने कहा कि उन्हें इस मामले में दिखाई गई संजीदगी को देख कर अच्छा लगा.
मनोहर लाल खट्टर प्रद्युम्न की मां से भी मिले.
गुरुग्राम का रायन स्कूल अगले तीन महीनों तक सरकार के नियंत्रण में रहेगा.
हरियाणा सरकार ने केस की जांच सीबीआई को सौंपी.
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर मृतक प्रद्युम्न के घर पहुंचे.
हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक के लिए अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने कहा है कि अगर पिंटो परिवार के ये तीनों लोग पासपोर्ट जमा कर दें तो उन्हें कल तक गिरफ्तारी से राहत दी जाएगी.
बॉम्बे हाईकोर्ट ने ऑगास्टाइन पिंटो, ग्रेस पिंटो और रायन पिंटो को आज रात 9 बजे तक मुंबई पुलिस कमिश्नर को अपना पासपोर्ट जमा कराने को कहा.
रायन इंटरनेशनल स्कूल के गार्ड ने कहा- फर्श पर खून था, जिसे साफ कर दिया गया, मुझे नौकरी से निकाल दिया गया.
हरियाणा पुलिस ने रायन स्कूल प्रशासन से पूछताछ की. बताया जा रहा है कि पुलिस ने मुंबई के कांदिवली में पूछताछ की है.
बॉम्बे हाईकोर्ट रूम नंबर 51 में बम होने की खबर मिली है. बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है. बॉम्बे हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश मंजुला चेल्लूर को धमकी भरा फोन आया है. आपको बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट में रायन इंटरनेशनल समूह के मालिकों की अग्रिम जमानत याचिका पर आज तीन बजे सुनवाई होनी है.
रायन स्कूल के मालिकों की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई टल गई है. कल तक के लिए गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई है. पिंटो परिवार ने अग्रिम जमानत के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी दी थी.
रायन स्कूल में दूसरी क्लास के छात्र प्रद्युम्न की हत्या के आरोप में पकड़े गए कंडक्टर अशोक की पुलिस रिमांड आज खत्म हो रही है. उसे आज दोपहर कोर्ट में पेश किया जाएगा.
सुबर करीब 7.50 बजे स्कूल में बस लगाई थी, उसके बाद कंडक्टर कहां गया मुझे नहीं पता: गुरुग्राम में रायन इंटरनेशनल स्कूल का ड्राइवर
अभिभावकों ने वसंतकुंज के रायन स्कूल की लापरवाही को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. अभिभावकों का कहना है कि सीसीटीवी कैमरा खराब हैं. स्कूल का सैप्टिक टैंक अभी भी खुला है. पिछले साल देवांश नाम के एक छात्र की स्कूल के सैप्टिक टैंक में डूबने के कारण मौत हो गई थी. वहीं मयूर विहार रायन स्कूल में भी अभिभावक प्रदर्शन कर रहे हैं.
मुंबई में रायन स्कूल के हेडक्वार्टर पहुंची पुलिस. स्कूल पर लगा है लापरवाही का आरोप.
रायन मर्डर मामले में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार स्कूल को बचाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के नोटिस के बाद राज्य सरकार ने सीबीआई जांच की मांग मजबूरन मानी है. उन्होंने कहा कि इस केस ने देश की आत्मा को हिला दिया है. निजी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि अभिभावकों मीडिया पर लाठीचार्ज हो रहा है, स्कूल के स्टाफ के पास आई कार्ड तक नहीं है, स्कूल में सीसीटीवी कैमरे खराब हैं. इसके लिए स्कूल मैनेजमेंट जिम्मेदार है.
एचआरडी मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि गुरुग्राम में सात साल के बच्चे का मर्डर और दिल्ली में पांच साल की बच्ची के साथ जो रेप हुआ, ये दोनों ही जघन्य अपराध है. हम सुप्रीम कोर्ट जरूर जवाब देंगे. सभी से बात कर के हम बेहतर नतीजे पर पहुंचेंगे.
रायन केस: स्कूल में एसआईटी बस ड्राइवर और स्कूल के माली से पूछताछ कर रही है.
रायन इंटरनेशनल ग्रुप के नॉर्थ जोन के हेड फ्रांसिस थोमस और ब्रांच (भोंडसी) को-ऑर्डिनेटर को कोर्ट ने दो दिन की पुलिस रिमांड में भेजा
नॉर्थ जोन के हेड फ्रांसिस थोमस और ब्रांच (भोंडसी) को-ऑर्डिनेटर को सोहना कोर्ट में पेश किए गए.
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील टेकरीवाल
पिता वरुण ठाकुर ने कहा है कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर ने प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर से बात कर सीबीआई जांच का विश्वास दिलाया है.
कोर्ट का कहना है कि यह सिर्फ एक बच्चे का मामला नहीं है. कोर्ट देशभर स्कूलों की हालत जायजा लेगा.
सुप्रीम कोर्ट ने मामले में केंद्र सरकार, एचआरडी मिनिस्ट्री हरियाणा सरकार और सीबीएसई को 3 सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है.
रायन इंटरनेशनल के वसंत कुंज, दिल्ली स्थित ब्रांच के खिलाफ अभिभावकों ने सुरक्षा में लापरवाही के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रद्युम्न की मम्मी और चाचा से बात की है. नीतीश ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर से भी बात कर पीड़ित परिवार से मिलने का निवेदन किया है. खट्टर ने नीतीश को मिलने का भरोसा दिलाया और जल्द जांच का भी आश्वासन दिया.
रायन इंटरनेशनल स्कूल के सीईओ रायन पिंटो ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल कर दी है. सुनवाई कल हो सकती है.