देश के सबसे बड़े मीडिया समूह नेटवर्क 18 के 'राइजिंग इंडिया समिट' का आज दूसरा दिन है. पहले दिन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2022 तक के लिए अपना विजन पेश किया.
राइज़िंग इंडिया समिट के दूसरे दिन का कार्यक्रम आज सुबह 10 बजे गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ बातचीत से शुरू होगा. इसके अलावा फिल्मी सितारे कंगना रनौत, रणबीर सिंह भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे. वहीं शाम को खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी समिट में हिस्सा लेंगी.
इस समिट के माध्यम से हमारी कोशिश है कि राजनीति, बिजनेस, प्रशासन, कला और शिक्षा क्षेत्र के राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय दिग्गजों को एक छत के नीचे लाया जाए. आज दूसरे दिन यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, स्मृति ईरानी, चंदा कोचर, निर्मला सीतारमण, पॉल क्रुगमैन, आदि इस कार्यक्रम के प्रभावशाली स्पीकर्स अपनी बात रखेंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Mar 17, 2018
राजनीति पर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा 'मुझे राजनीति करना पसंद है. अगर मैं कभी भी राजनीति में गई तो कभी भी वैसे कपड़े पहनूंगी जैसे वो पहनते हैं. मुझे कपड़े पहनने की स्वतंत्रता देंगे तो मैं राजनीति में जाने के बारे मं सोच सकती हूं.'
कंगना ने कहा कि मेरे सामने कोई गॉसिप नहीं करता. सबको डर रहता है कि इसके सामने बोलेंगे तो पता नहीं कहां, किसके सामने, किस स्टेज पर बोल देगी.
दूसरे देश के गुणगान करने से कुछ नहीं होगा. अपने देश को ही अच्छा बनाओ. शिकायतें करने से कुछ नहीं होगा.ये राइजिंग इंडिया की परिभाषा है: कंगना
मुझे अभी तक मौका नहीं मिला किसी को डंप करने का. प्यार मेरे लिए स्पिरिचुएलिटी की तरह है. मैंने कभी भी प्यार में फिजिकल वर्कआउट यानी सेक्स को नहीं देखा: कंगना रनौत
जब आप कुछ कहते हैं तो उसका नुकसान क्या होता है? जैसे जब स्वरा भास्कर ने संजय लीला भंसाली को खत लिखा तो उन्हें ट्रोल किया गया. इस पर कंगना ने कहा, "वह काफी अच्छे तरीके से लिखा गया पीस था. मैं स्वरा से सहमत नहीं हूं लेकिन वह पीस काफी अच्छा लिखा था. लेकिन जिस तरह से उन्हें ट्रोल किया गया वह गलत था." कंगना ने आगे कहा, 'लोग कहने लगे कि उसे अटेंशन चाहिए, अरे यार तो दे दो अटेंशन. लोग इस हद तक गए कि अगर वह स्लट का रोल प्ले कर सकती है तो वह क्या जाने वजाइना क्या होता है? ये बहुत गलत है, यह एक समाज के तौर पर हमारा नुकसान है.'
मुझे लगता है कि लोग आपको डिस्क्रिमिनेट करते हैं तो इसमें बुराई नहीं है. बड़ी समस्या यह है कि हम अपनी जिंदगी में कुछ परसेप्शन लेकर चलते हैं. मैं जब ये सब झेल रही थी तब मैंने इस बारे में शिकायत नहीं की. मैंने तब कहा जब मैं कुछ बन गई. दुनिया आपके लिए फेयर नहीं होगी- कंगना रनौत
मैं मोदी की बड़ी फैन हूं. मैं बहुत ज्यादा पेपर नहीं पढ़ती हूं. पर वह एक सक्सेस स्टोरी हैं, एक आम आदमी की महत्वाकांक्षा, एक चायवाला आज देश का पीएम है. यह उनकी नहीं देश के लोकतंत्र की जीत है. दुनिया परफेक्ट नहीं हो सकती लेकिन इसे हम बैलेंस बना सकते हैं- कंगना रनौत
हम लोकतांत्रिक देश में रह रहे हैं. आप करण जौहर को इस अभिनेता या उस अभिनेता को उनकी फिल्म में रोल देने के लिए नहीं पूछ सकते हो. मुझे शुरुआत में सीन और शॉट के बीच में अंतर नहीं पता था. मैं एक बाहरी हूं. मुझे किसी ने गाइड नहीं किया. यदि आप जिद्दी होते हो तो आप एक ना एक दिन सब सीख जाते हो: कंगना
बाहरी लोगों को इंडस्ट्री कैसे अलग फील कराती है इसके जवाब में कंगना ने कहा कि शुरुआत में आपको कई चीजें नहीं पता होती हैं. जैसे मुझे सीन और शॉट के बीच का अंतर नहीं पता था. शुरुआत में किसी ने मुझसे कहा था कि तुम्हारे दो सीन हैं और मुझे लगा कि दो शॉट हैं जो आधे घंटे में खत्म हो जाएंगे.
हम रक्षा बजट से खुश हैं. हमारा फोकस मिलिट्री को मॉडर्नाइज करने पर है और हम जानते हैं कि इस दिशा में हमें बहुत काम करने की जरूरत है- रक्षा मंत्री
राफेल सौदे पर निर्मला सीतारमन ने कहा कि विपक्ष बार-बार इस बात की तुलना कर रहा है कि वे रक्षा सामग्री कम रेट पर खरीद रहा था, हमने ज्यादा में खरीदा. लेकिन सच तो यह है कि उन्होंने सौदा नहीं किया और हमने राफेल विमान खरीद लिए. सीतारमन ने कहा, 'आप दुकान जाते हैं, आप चाहे कितना भी बारगेन करें, आपको हर दुकान वाला अलग रेट बताएगा. बात तो तब हो जब आप वो सामान खरीदकर लाएं.'
अगर हमारे पास 10 दिन की शक्ति है तो क्या हमारे पास पर्याप्त गोला बारूद है? मुझे यह कहने पर गर्व है कि वाइस चीफ को पर्याप्त शक्तियां प्रदान की गई हैं. जितनी इमरजेंसी की स्थिति में जरूरी है. हमने कम बारूद के मुद्दे को छुपाया नहीं बताया है. सेना प्रमुख को पर्याप्त शक्ति दी गई है कि हथियारों की कमी होने पर वह जरूरी कदम उठाएं: निर्मला सीतारमण
रक्षा उत्पादन में हम बहुत तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं. हम लोग भारत को रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में हब बनाना चाहते हैं. हम लोग डिफेंस प्रोडक्शन का कोरिडोर बनाना चाहते हैं. हमारी पूरी कोशिश है कि हम हथियारों के आयात को कम करें. सरकार बदलने से निवेशक रक्षा क्षेत्र में आकर्षित हुए हैं: निर्मला सीतारमण
11 लाख आवास हम लोगों को बनाने पड़े. प्रधानमंत्री आवास योजना में अखिलेश ने कोई आवास नहीं बनवाए. कोई भी जीत हमारे लिए उल्लास का वातावरण पैदा नहीं करती है. हम हार को सबक के रूप में लेते हैं: योगी
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश को पंथनिरपेक्ष होना चाहिए धर्म निरपेक्ष नहीं होना चाहिए. यदि सेक्युलर होने का मतलब पंथ निरपेक्ष है तो हिंदू से बड़ा सेक्यूलर कोई नहीं. उन्होंने कहा कि तथाकथित सेक्युलर लोग भारत की परंपराओं, महापुरुषों को गाली देने को सेक्युलरिज्म कहते हैं.
आम जनता जातिवाद में तब पड़ती है जब विकास नहीं होता है. हम विश्वास के साथ कह सकते हैं हम विकास के पथ पर आगे बढ़े हैं: योगी
बीएसपी-एसपी एक साथ आएंगे तो हमारे लिए आसान हो जाएगा. यह गठबंधन नहीं सौदेबाजी है. इस बार हम 80 सीटें जीतेंगे: योगी आदित्यनाथ
हम किसी भी आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं. -योगी आदित्यनाथ
जो भगवान को गाली देते हैं वो सेक्युलर नहीं हैं
सरकार पंथनिरपेक्ष होनी चाहिए धर्म निरपेक्ष नहीं. सेक्युलरिज़्म पर चर्चा होनी चाहिए. अगर पंथनिरपेक्ष होना स्क्युलरिज़्म है तो हिंदू से बड़ा सेक्युलर कोई नहीं
'अहंकार की सरकार' गिराने को लेकर सोनिया गांधी के बयान पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह कांग्रेस की बौखलाहट है इसलिए वह ऐसा कह रही हैं. आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस या किसी भी पार्टी में बीजेपी से सीधे टकराने की ताकत नहीं है.
जो भी पार्टी की विचारधारा को मानने को तैयार हो बीजेपी से जुड़ सकता है
अगर किसी का हृदय परिवर्तन होता है. तो उसे अच्छे काम करने का मौका देना चाहिए
नरेश अग्रवाल पर योगी आदित्यनाथ
आज कांग्रेस, बीएसपी और एसपी किसी में कुव्वत नहीं कि बीजेपी का अकेले सामना करें. ये तीनों अपने गठबंधन का नेता तय करें और सामने आएं
कांग्रेस मोदी जी की सफलता से जलती है- योगी आदित्यनाथ
सबको लगा कि हमें तो जीतना ही है. लोगों ने प्रचार नहीं किया. बस आंकड़े जमा करते रहे कि हम जीत रहे हैं. इसके चलते हम हारे
अतिआत्मविश्वास में हम पुरुषार्थ करना भूल जाएंगे तो ऐसी हार होती है- योगी आदित्यनाथ
पिछले 8 महीने में मैंने 9000 फिल्में पास कीं. इनमें 82 प्रतिशत बिना किसी कट के बाहर हुई. बाकी को छोटे-मोटे बदलाव के साथ पास कर दिया गया.
-प्रसून जोशी
हम फेक न्यूज के असर को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं. सरकार ट्रॉल मॉनिटर बनने की दिशा में काम कर रही है
पद्मावत में 400 कट की बाद बेहूदा थी. मीडिया को अपने अंदर भी जांचना चाहिए.