जम्मू कश्मीर में कुपवाड़ा के पंजगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. आतंकवादियों ने सुबह चार बजे सेना के कैंप पर हमला किया है. हमले में दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है.जबकि सेना की तरफ से भी कुछ कैजुअल्टी हुई है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से इसमें सेना के तीन से चार जवानों के शहीद होने की खबर आ रही है. आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ अब भी जारी है.
सेना के कैंप में दो आतंकवादी छिपे हुए हैं. ये लगातार गोलीबारी कर रहे हैं. मुठभेड़ में सेना के तीन जवानों के घायल होने की भी खबर आ रही है. जबकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सेना के जवानों के शहीद होने की खबर भी आ रही है. न्यूज 18 के हवाले से कहा जा रहा है कि आतंकवादियों के आत्मघाती हमले में सेना के तीन जवान, एक अफसर और एक जेसीओ शहीद हुए हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Apr 27, 2017
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आ रही है कि जिन आतंकवादियों ने हमला किया है वो एलओसी से बाड़ काटकर भारतीय सीमा में दाखिल हुए थे.
रक्षा मंत्री को कुपवाड़ा हमले की जानकारी दी गई है. ताजा हालात पर अरुण जेटली को जानकारी दी गई है
मीडिया रिपोर्ट्स से पता चल रहा है कि आतंकवादी भारी गोला-बारुद लेकर भारतीय सीमा में दाखिल हुए थे. हमले में ग्रेनेड का इस्तेमाल भी किया गया है. मुठभेड़ अब तक जारी है.सेना ने जवानों की कुछ और टुकड़ी मुठभेड़ वाली जगह पर भेजी है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आ रही है कि कश्मीर में आतंकवादियों से सेना के साथ हो रहे मुठभेड़ के पास पत्थरबाजी शुरू हो गई है. मुठभेड़ वाली जगह से 7 किलोमीटर पहले पत्थरबाजी हो रही है.
सेना के सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि आतंकवादियों के आत्मघाती हमले में दो से ज्यादा आतंकवादी शामिल थे. इनलोगों ने सीमा पार करके कैंप पर हमला किया. सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.
गृहमंत्रालय की बुलाई बैठक में कश्मीर में हो रही पत्थरबाजी पर भी चर्चा होगी. गृहमंत्री राजनाथ सिंह इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
आतंकी हमले के मद्देनजर गृहमंत्रालय ने बैठक बुलाई है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह कश्मीर के हालात पर चर्चा करेंगे.
पीटीआई के हवाले से जानकारी दी गई है कि कुपवाड़ा अटैक में शहीद हुए कैप्टन की पहचान कैप्टन आयुष के तौर पर हुई है.
पंजगाम के सेना कैंप पर हमला ठीक उसी तरह से किया गया है जैसे पिछले साल उड़ी में आतंकवादियों ने अटैक किया था. उड़ी आतंकवादी हमले में सेना के 19 जवान शहीद हुए थे. उस वक्त भी आतंकवादी बॉर्डर क्रॉस करके वैसे ही आए थे जैसे आज आतंकवादियों ने सीमा पार करके पंजगाम में सेना कैंप पर हमला किया है.
पंजगाम के सेना कैेंप के चारों ओर घेराबंदी कर दी गई है. सर्च ऑपरेशन जारी है.
हमले में घायल 6 जवानों को एयरलिफ्ट किया गया है. उन्हें सेना कैंप से श्रीनगर लाया गया है.
जम्मू कश्मीर में अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी को गिरफ्तार किया गया है. आसिया अंद्राबी दुख्तराने मिल्लत नाम की महिलाओं की संस्था चलाती हैं.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आ रही है कि आतंकवादियों के आत्मघाती हमले में सेना के एक मेजर, एक जीसीओ और एक जवान शहीद हुए हैं.
सेना ने 2 आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि कर दी है. कैंप में अब भी 2 आतंकवादी छिपे हैं. सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है.
सुबह चार बजे सीमा पार से आए आतंकवादियों ने कुपवाडा के पंजगाम के सेना कैंप पर हमला किया. आत्मघाती आतंकवादियों के दस्ते ने सेना कैंप पर जबरदस्त गोलीबारी शुरू कर दी.