live
S M L

LIVE बाबरी विध्वंस मामला: आडवाणी पर चलेगा आपराधिक साजिश का केस, आरोप तय

लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती पर आरोप तय होंगे

Updated On: May 30, 2017 03:19 PM IST

FP Staff

0
LIVE बाबरी विध्वंस मामला: आडवाणी पर चलेगा आपराधिक साजिश का केस, आरोप तय

बाबरी मस्जिद गिराने के मामले में सीबीआई की स्पेशल अदालत में आडवाणी समेत सभी 12 आरोपियों पर आरोप तय हो गए हैं. बाबरी विध्वंस मामले में इन आरोपियों पर 120 B के तहत आरोप तय किए गए हैं. इस मामले में आडवाणी और जोशी पर आपराधिक साजिश का केस चलेगा.

इसके पहले कोर्ट में पेश हुए आडवाणी, जोशी और उमा समेत सभी आरोपियों को कोर्ट ने जमानत दे दी. सभी आरोपियों को 50 हजार के प्राइवेट बेल बॉन्ड पर कोर्ट ने जमानत दी है.

बीजेपी के सीनियर लीडर लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, विनय कटियार समेत 12 आरोपियों को जमानत दे दी गई है.

इसके पहले स्पेशल कोर्ट में पेश होने के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी, विनय कटियार और उमा भारती आज सीबीआई के स्पेशल कोर्ट पहुंचे.

इसके पहले सीबीआई की विशेष अदालत में पेशी के लिए लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी दिल्ली से लखनऊ पहुंचे. इसके बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आडवाणी से वीवीआईपी गेस्ट हाउस में मुलाकात भी की.

इस मामले में उमा भारती ने कहा, 'अयोध्या में कोई साजिश नहीं हुई. वहां जो भी हुआ सब खुला था जैसे इमरजेंसी के खिलाफ हुआ था.' उन्होंने कहा, अयोध्या में बीजेपी के करोड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.

विनय कटियार ने भी इन आरोपों को झूठा बताया.

क्या है मामला?

6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा देश भर से आए लाखों कारसेवकों द्वारा गिरा दिया गया था.

आरोप है कि इन नेताओं के उकसाने पर ही कारसेवकों ने ऐसा किया. इसके बाद बीजेपी और वीएचपी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ आपराधिक साजिश समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था.

हालांकि 2001 में सीबीआई कोर्ट ने इन सभी के खिलाफ आपराधिक साजिश का आरोप हटा दिया था. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भी सीबीआई कोर्ट के फैसले को सही ठहराया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi