live
S M L

एंटी रोमियो दस्ते की तरह हरियाणा में शुरू हुआ ‘ऑपरेशन दुर्गा’

इसके तहत पुलिस टीमों ने राज्य भर में पहले दिन 72 लोगों को पकड़ा

Updated On: Apr 12, 2017 10:56 PM IST

Bhasha

0
एंटी रोमियो दस्ते की तरह हरियाणा में शुरू हुआ ‘ऑपरेशन दुर्गा’

उत्तरप्रदेश में एंटी रोमियो दस्ते की तरह हरियाणा सरकार ने बुधवार को 'ऑपरेशन दुर्गा' शुरू किया जिसके तहत पुलिस टीमों ने राज्य भर में पहले दिन 72 लोगों को पकड़ा.

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि महिलाओं के खिलाफ अपराध में कथित तौर पर संलिप्तता के लिए सभी जिलों में इन लोगों को पकड़ने के लिए मुख्यमंत्री के उड़नदस्ते ने 24 टीमें बनायी.

सभी जिलों में अलग टीम 

नौ पुलिस उपनिरीक्षकों, 14 सहायक उप निरीक्षकों, छह हेड कांस्टेबलों और 13 कांस्टेबलों सहित महिला पुलिसकर्मी के अलावा इन टीमों में हरेक जिले से अन्य पुलिस अधिकारी भी हैं .

प्रवक्ता ने बताया कि टीमें स्कूल, कॉलेज, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थानों पर गई और छेड़खानी सहित महिलाओं के खिलाफ अपराध में संलिप्त लोगों को पकड़ा .

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi