देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मंगलवार को पानी-पानी हो गई. भारी बारिश से जगह-जगह जलभराव के चलते मुंबई की चाल थम सी गई है. मुंबई के अलावा नवी मुंबई और ठाणे में जबरदस्त बरसात से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
माना जा रहा है कि सुबह से हो रही बारिश 26 जुलाई, 2005 के बाद एक दिन में होने वाली सबसे अधिक बारिश है. मंगलवार को 200 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है.
मंगलवार को ही मुंबई में हाई टाईड आने की भी आशंका थी. इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया था और मुंबईकरों को समंदर से दूर रहने के लिए कहा गया है. राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जोरदार बारिश से पैदा हुई स्थिति की समीक्षा करने के बाद निर्देश जारी किए हैं. फड़णवीस ने लोगों से जरूरी होने पर ही अपने-अपने घरों से बाहर निकलने की अपील की है. साथ ही लोगों से ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करने की भी अपील की है. जरूरत पड़ने पर मुंबई पुलिस को कॉल, ट्वीट कर अपनी लोकेशन की जानकारी दें.
In the wake of warnings issued by #IMD people in Mumbai and areas around #Mumbai are advised to stay back home unless there is an emergency.
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) August 29, 2017
बीएमसी ने बारिश में फंसे लोगों को इमरजेंसी नंबर 1916 डायल करने के लिए कहा है. अगर लोग इस पर मदद नहीं ले पा रहे हैं तो 100 नंबर डायल कर के भी हेल्प ली जा सकती है. बीएमसी ने अपने सारे कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर सबको काम पर वापस बुलाया. बीएमसी के मुताबिक मंगलवार को मुंबई में 200 पेड़ गिरे और 70 शॉर्ट सर्किट की घटनाएं हुई.
BMC has cancelled leaves of all employees and has asked them to join back: BMC PRO #MumbaiRains
— ANI (@ANI) August 29, 2017
200 trees/ branches fell and 70 short circuits have been reported today: BMC Control Room #MumbaiRains
— ANI (@ANI) August 29, 2017
फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन के घर जलसा के बाहर भी जोरदार बारिश के चलते जल भराव हो गया है. उनके घर के सामने वाली सड़क पर गाड़ियों को गुजरने में दिक्कतें आ रही हैं. शाहरुख खान के सांता क्रूज स्थित ऑफिस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बाहर भी सड़कों पर पानी भर गया है. वहां भी रोड पर ट्रैफिक को आने-जाने में परेशानी हो रही है.
महाराष्ट्र सरकार ने खराब मौसम और भारी बरसात को देखते हुए मुंबई के स्कूलों और कॉलेजों को बुधवार तक के लिए बंद घोषित कर दिया है.
#UPDATE All educational institutions in Mumbai to remain closed tomorrow, says Maharashtra Education Minister Vinod Tawde #MumbaiRains
— ANI (@ANI) August 29, 2017
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बरसात से पैदा हुए हालात को लेकर बात की और उन्हें पूरी मदद का भरोसा दिया.
Spoke to Maharashtra CM @Dev_Fadnavis on the situation arising due to incessant rain in Mumbai & surrounding areas. @CMOMaharashtra
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2017
Centre assures all possible support to the Government of Maharashtra in mitigating the situation due to heavy rains in parts of the state.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2017
भारी बारिश से सड़कों से लेकर ट्रेनों की आवाजाही तक पर असर पड़ा है. मुंबई की लाइफलाइन माने जानी वाली लोकल ट्रेनों के ट्रैक पानी में पूरी तरह से डूब गए हैं. मुंबई की तीनों रेलवे लाइनों सेंट्रल, हार्बर और वेस्टर्न पर लोकल ट्रेन रुक गईं. यहां आने-जाने वाली ट्रेनें सुबह से ही देरी से चल रही थीं.
#WATCH Visuals from Mulund railway station, earlier today #MumbaiRains pic.twitter.com/9BLfySYFEl
— ANI (@ANI) August 29, 2017
बरसात के चलते 11 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया जबकि 7 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा.
11 trains rescheduled and 7 trains cancelled till 7 pm #MumbaiRains
— ANI (@ANI) August 29, 2017
सड़कों पर पानी भर जाने से शहर के कई हिस्सों में ट्रैफिक का लंबा जाम लग गया. हजारों लोग सड़कों पर जहां-तहां फंसे रहे. बांद्रा वर्ली सी-लिंक पर भी आवाजाही ठप हो गई. बांद्रा, सांता क्रूज और अंधेरी के कई इलाकों में इस वजह से बिजली कटने की भी खबरें आईं.
Visuals of heavy traffic near CSMT station #MumbaiRains pic.twitter.com/ggO4GCStFq
— ANI (@ANI) August 29, 2017
सड़कों पर जगह-जगह पानी में डूबी गाड़ियों के नजारे आम दिख रहे थे.
#WATCH Car submerged in water in Mumbai's Dadar due to water logging after incessant rain. #MumbaiRains pic.twitter.com/fqEOv7iY9Y
— ANI (@ANI) August 29, 2017
मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ानों पर भी असर पड़ा. भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई जिसकी वजह से 10 उड़ानें रद्द कर दी गईं और 7 के रूट में बदलाव किया गया. हालांकि, 2 घंटे के बाद एयरपोर्ट से उड़ानों की आवाजाही दोबारा से शुरू हो गई.
#MumbaiRains: Total 10 flights cancelled from Mumbai airport, 7 flights diverted and 23 flights asked to go-around till now.
— ANI (@ANI) August 29, 2017
#MumbaiRains: Rain water enters the cargo complex of Chhatrapati Shivaji International Airport. pic.twitter.com/3kfx6tPmzA
— ANI (@ANI) August 29, 2017
मुंबई पुलिस ने लोगों से कहा है कि अगर उनकी गाड़ी के टायर तक के लेवल तक पानी भर गया हो तो वो अपने वाहनों को छोड़कर घर जाने के लिए कोई और विकल्प देखें. ये सुरक्षा एडवाइजरी एहतियातन जारी की गई है.
बारिश और बाढ़ को देखते हुए नेवी को अलर्ट कर दिया गया है. समंदर में निगरानी के लिए हेलीकॉप्टर तैयार रखा गया है. साथ ही लाइफ बोट्स को पानी में उतारा गया है.
मुंबई के अलग-अलग इलाकों में अब तक कितनी बारिश रिकॉर्ड की गई...
अंधेरी – 270 मिमी/ 92 मिमी
बीकेसी – 204 मिमी/ 54 मिमी
बांद्रा वेस्ट – 247 मिमी/ 52 मिमी
भांडुप – 251 मिमी/ 58 मिमी
चेंबूर – 214 मिमी/ 62 मिमी
कफ परेड – 123 मिमी/ 10 मिमी
दहिसर – 190 मिमी/ 40 मिमी
घाटकोपर ईस्ट – 221 मिमी/ 61 मिमी
गोरेगांव – 193 मिमी/ 65 मिमी
परेल – 285 मिमी/ 40 मिमी
कुर्ला – 300 मिमी/ 92 मिमी
मौसम विज्ञान केंद्र कोलाबा ने अगले 24 घंटे तक लगातार बारिश होने की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग द्वारा पूरे महाराष्ट्र में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. महाराष्ट्र के अलावा गुजरात, मध्य प्रदेश और कोंकण में भी भारी बरसात हो रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.