live
S M L

गुजरात: सचिवालय भवन में घुसा तेंदुआ पकड़ा गया, साथ ले गया वन विभाग

पुलिस और वन विभाग के लगभग 100 अधिकारियों और कर्मचारियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ने में कामयाबी पाई

Updated On: Nov 05, 2018 03:55 PM IST

FP Staff

0
गुजरात: सचिवालय भवन में घुसा तेंदुआ पकड़ा गया, साथ ले गया वन विभाग

गुजरात के गांधीनगर में सचिवालय भवन परिसर में घुसे तेंदुए को घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया गया है. वन विभाग के अधिकारियों ने ट्रांकुलाइजर (डार्ट) मारकर तेंदुए पर काबू पाया. बेहोश कर पकड़े गए तेंदुए को बाद में वन विभाग के कर्मचारी अपने साथ ले गए.

देर रात बिल्डिंग के 7 नंबर गेट से यह तेंदुआ अंदर घुस आया था. बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी फुटेज में देर रात तेंदुए को गेट नंबर 7 के नीचे से अंदर घुसते देखा गया था. जिसके बाद पुलिस और वन विभाग के लगभग 100 अधिकारियों-कर्मचारियों ने आनन-फानन में तेंदुए की तलाश में सचिवालय परिसर में सर्च ऑपरेशन चलाया था.

तेंदुए को पकड़ने के लिए सचिवालय भवन में 2 जगह पिंजरे लगाए गए थे. साथ ही सचिवालय भवन को सोमवर को एहतियातन बंद कर दिया गया था. किसी को भी इसमें प्रवेश नहीं करने दिया गया था.

माना जा रहा है कि यह तेंदुआ पास के इंद्रोजा जंगलों से निकलकर यहां भोजन की तलाश में आया था.

सचिवालय भवन में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के अलावा सभी मंत्रियों का कार्यालय है. सुरक्षा की दृष्टि से यह इलाका बेहद गंभीर माना जाता है. इस घटना के बाद यहां की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi