बाढ़ प्रभावित केरल राज्य में इनकम टेक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. सरकार के मुताबिक बाढ़ग्रस्त इलाके में अब 15 सितंबर तक रिटर्न भर सकते हैं. वित्त मंत्रालय के मुताबिक सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टेक्सेस ने भीषण बाढ़ के कारण लोगों को होने वाली असुविधा के बाद अब उन्हें रियायत दी है.
इसी के साथ रिटर्न भरने की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी है. पहले रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2018 थी. लेकिन बाढ़ प्रभावित इलाकों में अब तारीख 15 सितंबर 2018 हो गई है. मालूम हो कि टेक्स विभाग ने पहले भी यह तारीख आगे बढ़ाईं थी. तब रिटर्न दाखिल करने की तारीख 31 जुलाई से 31 अगस्त की गई थी.
दरअसल केरल ने पिछले दिनों सदी की सबसे भीषण बाढ़ का सामना किया था. इस बाढ़ के कारण कम से कम 350 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं लाखों लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया था. बाढ़ प्रभावित इलाके में अब रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है. अब राज्य में हुए नुकसान के बाद पुनर्निमाण किया जा रहा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.