बुधवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एक संक्षिप्त मुठभेड़ में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एक स्वयंघोषित जिला कमांडर मारा गया है. यह जानकारी जम्मू कश्मीर पुलिस ने दी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलवामा जिले के चकोरा इलाके में सेना और पुलिस के एक संयुक्त गश्ती दल पर आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.
प्रवक्ता ने बताया, ‘इसके बाद, मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. मारे गए आतंकवादी की पहचान एक स्थानीय निवासी इरफान अहमद शेख के रूप में की गई है.’ उन्होंने आगे बताया कि शेख लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ था और पुलवामा में इसी आतंकी संगठन के जिला कमांडर के रूप में जाना जाता था. कई आतंकी अपराधों में शामिल होने के कारण पुलिस को उसकी तलाश थी.
Jammu & Kashmir Police: One terrorist got killed in an exchange of fire with security forces in Pulwama today.The terrorist has been identified as Irfan Ahmed Sheikh, a resident of Chakoora, Pulwama. He was affiliated with Lashkar-e-Taiba & was known as district Commander of LeT. pic.twitter.com/bBAqgESS82
— ANI (@ANI) February 6, 2019
कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि इरफान शेख का एक लंबा आपराधिक इतिहास भी रहा है. जिसमें उसके खिलाफ कई आतंकी मामले दर्ज थे. ग्रेनेड हमलों सहित इलाके में सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर कई आतंकी हमलों और साजिश में वह शामिल था.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.