live
S M L

जम्मू कश्मीर: पुलवामा मुठभेड़ में मारा गया लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी

पुलिस के मुताबिक शेख, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ था और पुलवामा में इसी आतंकी संगठन के जिला कमांडर के रूप में जाना जाता था

Updated On: Feb 06, 2019 10:10 PM IST

FP Staff

0
जम्मू कश्मीर: पुलवामा मुठभेड़ में मारा गया लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी

बुधवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एक संक्षिप्त मुठभेड़ में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एक स्वयंघोषित जिला कमांडर मारा गया है. यह जानकारी जम्मू कश्मीर पुलिस ने दी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलवामा जिले के चकोरा इलाके में सेना और पुलिस के एक संयुक्त गश्ती दल पर आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

प्रवक्ता ने बताया, ‘इसके बाद, मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. मारे गए आतंकवादी की पहचान एक स्थानीय निवासी इरफान अहमद शेख के रूप में की गई है.’ उन्होंने आगे बताया कि शेख लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ था और पुलवामा में इसी आतंकी संगठन के जिला कमांडर के रूप में जाना जाता था. कई आतंकी अपराधों में शामिल होने के कारण पुलिस को उसकी तलाश थी.

कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि इरफान शेख का एक लंबा आपराधिक इतिहास भी रहा है. जिसमें उसके खिलाफ कई आतंकी मामले दर्ज थे. ग्रेनेड हमलों सहित इलाके में सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर कई आतंकी हमलों और साजिश में वह शामिल था.

(भाषा से इनपुट)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi