एयरलाइन कंपनियों द्वारा यात्रियों की फ्लाइट कैंसल करने में इंडिगो एयरलाइंस सबसे आगे है. लोकसभा में मॉनसून सत्र के दौरान एक सवाल के जवाब में नागरिक उड्ड्यन मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक साल 2018 के पहले पांच महीने यानी कि मई तक इस एयरलाइन कंपनी ने 1824 उड़ानें रद्द की हैं.
कंपनी द्वारा इतने बड़े पैमाने पर उड़ानें रद्द किए जाने से 1.08 लाख से अधिक यात्री प्रभावित हुए हैं. वहीं यात्रियों की क्षतिपूर्ति के नाम पर कंपनी ने केवल साढ़े चार लाख रुपए ही जारी किए.
इतनी बड़ी मात्रा में फ्लाइट कैंसल किए जाने के पीछे के कारण पर इंडिगो के एक प्रवक्ता ने कहा कि जनवरी से मई तक उड़ानों के रद्द होने का कारण निओ विमानों का सेवा में न होना, आपूर्ति में देरी और देश के विभिन्न हिस्सों में अलग अलग समय पर खराब मौसम रहा है.
सरकार द्वारा ही जारी आंकड़ों के अनुसार साल 2017 में इंडिगो ने 1934 उड़ानें रद्द की थी. जिससे कि 52, 489 यात्री परेशान हुए थे. उस वर्ष भी क्षतिपूर्ति के नाम पर यात्रियों को केवल 5 लाख रुपए दिए गए.
नागरिक उड्ड्यन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने इसी सिलसिले में लोकसभा में उठे एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि एयरलाइंस कंपनियों के फ्लाइट में देरी, कैंसिलेशन या बोर्डिंग से मनाही करने पर यात्रियों को क्षतिपूर्ति देना आवश्यक है. वहीं समय से 6 घंटे से ज्यादा की देरी होने पर कंपनियों को यात्रियों को पूरा किराया वापस करना होगा. उन्होंने बताया कि अगर फ्लाइट बुकिंग के 24 घंटे के भीतर यात्री टिकट कैंसल कर देते हैं, तो उन्हें इसके लिए कोई कैंसिलेशन चार्ज नहीं देना होगा.
बता दें कि इंडिगो के बाद एयरलाइन कंपनियों द्वारा यात्रियों के सबसे अधिक फ्लाइट कैंसल करने में एयर इंडिया दूसरे स्थान पर है.
महबूबा ने कहा, 'पठानकोट हमले के बाद पाकिस्तान को डोजियर दिया गया था लेकिन अपराधियों को सजा देने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई'
भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के जीओसी लेफ्टिनेंट कर्नल कंवलजीत सिंह ढिल्लन ने आतंकियों को सख्त पैगाम देते हुए कहा, 'सेना के पास सरेंडर पॉलिसी है और सभी आतंकी सरेंडर कर दें या फिर मौत के लिए तैयार रहें.'
कैटरीना कैफ के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा. जहां पिछले साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और शाहरुख खान के साथ 'जीरो' लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई
विदर्भ को मैच जीतने के लिए 6 ओवर में 11 रन चाहिए थे और उसके पास पांच विकेट बचे थे. मैच पूरा होने के लिए काफी समय भी था लेकिन वह ड्रॉ के लिए मान गया
पटना हाईकोर्ट ने अपने निर्णय में कहा कि बिहार के पूर्व CM को सरकारी आवास खाली करना होगा. कोर्ट ने निर्णय सुनाया कि जनता के पैसे से अब आराम तलबी नहीं चलेगी