पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. पहाड़ों पर बर्फबारी लगातार होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जम्मू कश्मीर के लाहोल-स्पीति में बर्फ से लोगों का हाल बेहाल है. उन्हें पीने का पानी तक नसीब नहीं हो पा रहा है. ऐसे में त्रिलोकनाथ क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने पानी की सप्लाई को दोबारा शुरु करने के लिए मरम्मत का काम खुद की करना शुरु कर दिया है.
Lahaul-Spiti: Locals at Trilokinath area in Udaipur try to restore water supply that has been affected due to heavy snowfall in the region. #HimachalPradesh pic.twitter.com/AhT6qK51Sa
— ANI (@ANI) February 11, 2019
भारी बर्फबारी की वजह से इलाके में पानी की संचार व्यव्सथा टूट गई थी जिसे स्थानीय लोग खुद ही ठीक करने के लिए घर से बाहर निकले हैं.
पूरे जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी की वजह से लोगों का जीना दूभर हो गया है. शोपियां इलाके में भारी बर्फबारी की वजह से सारे रास्ते बंद हो गए हैं जिससे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ दिन पहले वहां एक मरीज को भारी बर्फबारी के बीच लोगों ने टांगकर अस्पताल पहुंचाया. आलम ये है कि लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे.
सड़कों पर बर्फ़ जम गई और कई रास्ते बंद हो गए. बर्फ़बारी के बाद सड़क यातायात का भी बुरा हाल हो गया. जिसकी वजह से सड़क पर ट्रकों की लम्बी क़तार लग गई. वहां के हालात काफी ख़राब हो गए और रास्तों पर कई गाड़ियों की आवाजाही पर भी असर पड़ा. बर्फ़बारी के दौरान वहां से गुज़र रही कई गाड़ियां बीच रास्ते में ही फंस गई. लोगों ने उन गाड़ियों को धक्का देकर सड़क के किनारे पहुंचाया. बीच रास्ते में फंस जाने के बाद कई लोगों को पैदल ही आगे का सफ़र तय करना पड़ा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.