live
S M L

पता तो कीजिए, आपके आधार पर हैं कितने मोबाइल कनेक्शन!

प्रिया नाम की एक महिला जब अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराने पहुंची तो उसे पता चला कि उसके मोबाइल नंबर से पहले ही नौ आधार नंबर लिंक हो चुके हैं

Updated On: Jan 22, 2018 05:55 PM IST

FP Staff

0
पता तो कीजिए, आपके आधार पर हैं कितने मोबाइल कनेक्शन!

किसी न किसी वजह से आधार नंबर हमेशा चर्चा में होता है. आधार को मोबाइल से लिंक कराने की प्रक्रिया चल रही है. इसी कड़ी में प्रिया नाम की एक महिला जब अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराने पहुंची तो उसे पता चला कि उसके मोबाइल नंबर से पहले ही नौ आधार नंबर लिंक हो चुके हैं.

इसके बाद उसने इस बात की शिकायत यूआईडीआई और एयरटेल से की. महिला ने दोनों से पूछा कि पिछले 18 सालों से वह इस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर रही है. आधार को ट्वीटर पर टैग करते हुए पूछा कि उसे यूआईडीआई के पास शिकायत करनी चाहिए या पुलिस के पास.

चार दिनों तक यूआईडीआई का कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद उसने समाधान बताने के बजाए, चौंकाने वाला जवाब दिया. उसने कहा कि कम से कम आधार धारक जानता है कि उनके आधार संख्या से कितने मोबाइल जुड़े हुए हैं. ऐसे मामलों में, मोबाइल कंपनी के खिलाफ ट्राई या डीएटी के टीईआरएम सेल को मोबाइल कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी वाले सिम जारी करने के लिए शिकायत की जा सकती है.

हालांकि इसके बाद आधार ने कहा कि उसने एयरटेल कंपनी से इस संबंध में बात की है. उनकी तरफ से इस संबंध में जानकारी ली जाएगी. इस बीच वह अपना मोबाइल नंबर और जिस एयरटेल सेंटर से वह आधार लिंक कराने पहुंची थी, उसका डिटेल दें, ताकि इस मामले से संबंधित अपराधियों को पकड़ा जा सके.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi