असम के सिलचर एयरपोर्ट पर गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को एहतियातन हिरासत में लिया गया. इस दौरान नेताओं की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई. पार्टी की विधायक महुआ मोइत्रा की एक महिला कॉन्सटेबल के साथ झड़प हो गई जिसमें कॉन्सटेबल को चोटें आई हैं.
#WATCH: TMC’s Mahua Moitra seen assaulting lady constable who tried to restrain Mahua Moitra after TMC leaders were stopped at Silchar Airport. Constable received injuries. #NRCAssam pic.twitter.com/FJjNQ77ngO
— ANI (@ANI) August 2, 2018
असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) जारी होने के बाद विपक्षी नेताओं ने विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है. टीएमसी नेता भी इसी सिलसिले में गुरुवार को असम पहुंचे थे.
समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से जारी एक विडियो में साफ देखा जा सकता है कि महुआ मोइत्रा को जब महिला कॉन्सटेबल ने हंगामा मचाने से रोका, तो उन्होंने उसे धक्का देने की कोशिश की. इस दौरान महिला पुलिसकर्मी ने हाथ जोड़कर महुआ मोइत्रा से शांत रहने को कहा लेकिन इसका उन पर कोई असर नहीं हुआ. उन्हें कॉन्सटेबल से धक्का-मुक्का करते देखा गया. इस घटना में महिला पुलिसकर्मी को चोटें भी आई हैं. पुलिसकर्मी की मेडिकल रिपोर्ट में भी चोट की बात सामने आई है.
Copies of medical reports of constables who restrained TMC leaders in Assam's Silchar. They make allegations of physical assault on them by TMC leaders pic.twitter.com/wiLcjnkq3j
— ANI (@ANI) August 2, 2018
मोइत्रा की जहां महिला कॉन्सटेबल के साथ झड़प हुई तो दूसरी ओर तृणमूल के ही सांसद सुखेंदु शेखर रॉय को जिला मजिस्ट्रेट के साथ बहस करते देखा गया. सिलचर एयरपोर्ट पर इन नेताओं को हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस प्रशासन और नेताओं के बीच विवाद बढ़ गया.
Assam: TMC MP Sukhendu Sekhar Roy argues with District Magistrate (in pic with folded hands) after a delegation of TMC MPs and MLAs was detained at Silchar airport, earlier today pic.twitter.com/orKDWVkfKL
— ANI (@ANI) August 2, 2018
इससे पहले कछार के एसपी राकेश कुमार ने निर्देश जारी किया था कि सीआरपीसी की धारा 151 के तहत टीएमसी नेताओं को सिलचर एयरपोर्ट के अंदर हिरासत में रखा जाएगा.
पीटीआई-भाषा ने शुक्रवार को कछार के जिला उपायुक्त के हवाले से बताया कि तृणमूल कांग्रेस के छह नेता सिलचर हवाईअड्डे पर रातभर रोके जाने के बाद असम से रवाना हो गए हैं. बाकी दो नेता देर दिन में रवाना होंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.