पाकिस्तान की जेल में कथित रूप से जासूसी के मामले में बंद भारतीय कैदी कुलभूषण जाधव को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल ने विवादित बयान दिया है. सपा के वरिष्ठ नेता का कहना है कि पाकिस्तान जाधव के साथ वैसा ही व्यवहार कर रहा है, जैसा कि किसी आतंकवादी के साथ होना चाहिए.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, अगर उन्होंने (पाकिस्तान) कुलभूषण जाधव को अपने देश में आतंकवादी माना है, तो वो उस हिसाब से व्यवहार करेंगे. हमारे देश में भी आतंकवादियों के साथ ऐसा ही व्यवहार करना चाहिए, कड़ा व्यवहार करना चाहिए.
#WATCH: "Agar unhone (Pakistan) #KulbhushanJadhav ko aatankwadi apne desh mein mana hai, to wo uss hisaab se vyavhaar karenge; humare desh mein bhi aatankwadiyon ke saath aisa hi vyavhaar karna chahiye, kada vyavhar karna chahiye" says Samajwadi Party leader Naresh Agarwal pic.twitter.com/owm0DJ8xGd
— ANI (@ANI) December 27, 2017
हालांकि बाद में नरेश अग्रवाल ने अपने बयान को लेकर सफाई भी दी. उन्होंने कहा कि मेरा कहने का मतलब कुछ और था. जो भारतीय पाकिस्तान जेल में बंद हैं, उनके साथ वो जो व्यवहार कर रहे हैं, हमें भारत में जो पाक के जासूस या आतंकवादी हैं. उनके साथ वैसा ही करना चाहिए. हम उनके साथ खुली छूठ देकर व्यवहार कर रहे हैं, हमें ये नहीं करना चाहिए.
Meant to say something else.Indians jo Pak jail mein hain unke saath vo jo vyavhaar kar rahe hain humko bhi India mein jo Pak ke jasoos ya atankawadi hain unke saath waisa hi karna chaiye.Hum unke saath khuli chhooth dekar vyavhar kar hain humein woh nahi karna chahiye-N Agrawal pic.twitter.com/BDtUPPGRfF
— ANI (@ANI) December 27, 2017
नरेश अग्रवाल के अलावा पूर्व कानून मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने भी जाधव के मामले पर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हम पाकिस्तान से कुछ अच्छे की उम्मीद नहीं कर सकते हैं. कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी के साथ जिस तरह का बर्ताव किया गया, वो शर्मनाक है.
We can't expect anything better from Pakistan. The way #KulbhushanJadhav's mother and wife were treated was shameful : Congress leader Kapil Sibal pic.twitter.com/RK0QVfL91R
— ANI (@ANI) December 27, 2017
आपको बता दें कि सोमवार को कुलभूषण जाधव को उनकी पत्नी और मां से पाकिस्तान में मिलवाया गया था. इस दौरान पाकिस्तान में उनके साथ जो व्यवहार हुआ बिलकुल भी ठीक नहीं था. इतना ही नहीं पाकिस्तानी मीडिया ने भी जाधव के परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और जाधव की मां को कातिल की मां बोला.
जाधव से मिलने गई उनकी मां और पत्नी की मुलाकात पाकिस्तान ने कांच की दिवार के बीच करवाई थी. साथ ही जाधव की मां और पत्नी के कपड़े भी बदलवाए थे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि पाकिस्तान ने जाधव की पत्नी के जूते भी जबरदस्ती अपने पास रख लिए हैं और इनसे मंगलसूत्र और बिंदी भी हटाने को कहा गया था. वहीं जाधव की उनके परिवार से मुलाकात पर पाकिस्तान के रवैये को लेकर भारत की तरफ से उठाए गए सवालों को पाकिस्तान ने खारिज कर दिया.
यूपीए सरकार अपने दस साल लंबे शासन के बावजूद सच्चर कमेटी की सिफारिशों को हूबहू लागू नहीं कर पाई. इसका अफसोस जस्टिस सच्चर को शायद मरते दम तक रहा
उन्होंने कहा कि लोया की मौत को कभी भूला नहीं जा सकेगा
कांग्रेस के साथ-साथ सात विपक्षी पार्टियों ने सीजेआई के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने के लिए पांच कारणों को आधार बना कर उपराष्ट्रपति को नोटिस दिया है
ट्विटर पर लोगों ने इस फैसले पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है
सीपीएम के जानकारों के मुताबिक, पार्टी के इतिहास में अब तक इस तरह की लॉबिंग पहले नहीं देखी गई, जैसी येचुरी और करात के बीच टकराव को लेकर देखी जा रही है