live
S M L

कोलकाता: कंपनी ने किया महिलाओं को पीरिड्स की छुट्टी देने का फैसला

FlyMyBiz ने महिला कर्मियों को पीरियड्स की छुट्टी देने का फैसला किया है. कंपनी द्वारा अपनी महिला कर्मियों को प्रत्येक महीने में एक दिन की छुट्टी अलग से दी जाएगी

Updated On: Dec 28, 2018 08:58 PM IST

FP Staff

0
कोलकाता: कंपनी ने किया महिलाओं को पीरिड्स की छुट्टी देने का फैसला

कोलकाता में एक डिजिटल मीडिया कंपनी ने अपनी महिला कर्मचारियों को कुछ स्पेशल देने का फैसला किया है. एक साल पुरानी फर्म, FlyMyBiz ने महिला कर्मियों को पीरियड्स की छुट्टी देने का फैसला किया है. कंपनी द्वारा अपनी महिला कर्मियों को प्रत्येक महीने में एक दिन की छुट्टी अलग से दी जाएगी.

FlyMyBiz की सीईओ सौम्या दत्ता ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा 'हमारी कंपनी में महिला कर्मचारियों को प्रत्येक महीने एक दिन की ज्यादा छुट्टी दी जाएगी. यह जनवरी 2019 से लागू होगी, अब महिला कर्मचारियों को एक साल में अलग से 12 दिन की छुट्टी दी जाएगी.'

आगे बोलते हुए सौम्य ने बताया 'कर्मचारियों की संतुष्टि हमारा कर्तव्य है. यदि कर्मचारी संतुष्ट होगा, हमें भी खुशी होगी. हमें पता है इस दौरान महिलाओं को कितना मानसिक और शारीरिक पीड़ा होती है. फिर भी कोई इसे आसान बनाने के लिए सामने नहीं आता है. यह अभी भी एक सामाजिक वर्जना है. इसके अलावा, समाज महिलाओं को कई अन्य कष्टों से बचाता है, जहां हम शायद ही सोशल मीडिया पर एकजुटता के कुछ शब्दों को पोस्ट करने के अलावा कुछ और भी मदद कर सकते हैं. तो, यह सिर्फ महिलाओं के साथ खड़े होने का एक प्रयास है.'

कंपनी में काम करने वाली सभी महिला कर्मचारी इस फैसले से खुश हैं. इसके साथ उन्होंने बताया कि इस फैसले से पुरुष कर्मचारी भी बेहद खुश हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi