कोलकाता के एक मॉल में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब एक महिला को अपनी बच्ची को स्तनपान कराने से रोक दिया गया. एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, महिला अपने बच्चे को स्तनपान कराना चाहती थी. लेकिन सिक्योरिटी स्टॉफ और मॉल प्रशासन ने महिला को प्राइवेट स्पेस देने से इनकार कर दिया.
महिला अधिकारी ने पूरी घटना के बारे में फेसबुक पर पोस्ट किया. इसके जवाब में साउथ सिटी मॉल की ओर से जो जवाब आया वो हैरान करने वाला था. मॉल की ओर से कहा गया कि हमारी आपको सलाह है कि अपने घर के काम घर पर ही निपटाने चाहिए. महिला ने अपने फेसबुकं पोस्ट में मंगलवार को लिखा था कि मॉल में एक भी जगह ऐसी नहीं थी कि जहां मैं अपने बच्चे को स्तनपान करा सकूं. इस बारे में जब मैंने स्टाफ से पूछा तो उन लोगों ने मुझे वॉशरूम में स्तनपान कराने को कहा, बेहद गंदी जगह.
उनके इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए मॉल की ओर से कहा गया कि आप इस बात को मुद्दा बना रही हैं ये हास्यास्पद है. आपको अपने काम घर पर निपटाकर आने चाहिए. आप चाहती हैं कि जब आपको बच्चे को स्तनपान कराना हो तो हम आपके लिए किसी भी पब्लिक एरिया में तुरंत इसकी व्यवस्था करा दें?
इस पोस्ट के वायरल हो जाने के बाद और मॉल के स्टॉफ के इस रवैये पर लोगों की कड़ी आलोचनाओं के चलते मॉल प्रशासन ने मामले को संभालने की कोशिश की. मॉल ने अपने फेसबुक पेज से फीडबैक का ऑप्शन ही हटा लिया. इस मामले पर सफाई देते हुए मॉल वाइस प्रेसीडेंट मनमोहन बागरी ने कहा कि हमारी ओर से जवाब एक बाहरी एजेंसी के अनुभवहीन एग्जिक्युटिव ने किया था. रिप्लाई हमारी मर्जी के बिना किया गया था. हमने एजेंसी को हटा दिया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.