कोलकाता के कैनिंग स्ट्रीट इलाके के बागरी मार्केट की एक इमारत में शनिवार देर रात लगी भीषण आग पर अभी तक पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है. दमकल की गाड़ियां अब भी कड़ी मशक्कत के साथ इस पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. बता दें कि इमारत के कुछ हिस्सों में अभी भी आग जल रही है.
West Bengal: Latest visuals from Kolkata's Bagree market on Canning Street where a fire had broken out yesterday morning. Fire fighting operation is still underway as fire continues to rage in some parts of the building. pic.twitter.com/qFBC0s5JnP
— ANI (@ANI) September 17, 2018
डिप्टी फायर डायरेक्टर ने बताया कि दमकल विभाग के कर्मी इमारत के ग्राउंड फ्लोर से लेकर टॉप फ्लोर तक पहुंच चुके हैं. आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. उन्होंने बताया कि इमारत में किसी तरह के केमिकल की मौजूदगी के कारण इमारत के अंदरूनी हिस्सों में लगी आग को बुझा पाना मुश्किल हो रहा है लेकिन प्रयास जारी है. फिलहाल दमकल की 35 गाड़ियां और करीब 250 दमकल विभाग के कर्मी लगातर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं. आपको बता दें कि बीते शनिवार देर रात करीब ढाई बजे इस इमारत में अचानक ही आग लग गई थी. जिस इमारत में आग लगी है, वह काफी घना इलाका है. आग की खबर मिलने के बाद ही दमकल विभाग के महानिदेशक और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए थे.
We've reached from ground to top floor & have succeeded in containing fire but due to presence of chemical there, it's difficult to contain pockets of fire inside. Now 35 fire tenders & 250 firemen are here and operation is going on continuously: Deputy Fire Director #Kolkata pic.twitter.com/01RktPb1Ur
— ANI (@ANI) September 17, 2018
कोलकाता के मेयर सोवन चटर्जी ने भी घटनास्थल का दौरा किया था और कहा था- आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है. इस पूरे इलाके में बहुत अधिक संख्या में बिल्डिंग्स होने की वजह से फायरफाइटिंग ऑपरेशन यहां काफी कठिन है. इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. हालांकि आग इतनी बड़ी हो गई थी कि काला धुआं पूरे क्षेत्र में फैल गया था. सूत्रों के मुताबिक, इमारत के अंदर ज्वलनशील वस्तुओं के कारण आग तेजी से फैल गई थी.
West Bengal: Latest visuals from Kolkata's Bagree market on Canning Street where a fire broke out yesterday morning. Firefighting operation is still underway as the fire continues to rage in some parts of the building. pic.twitter.com/9i31fHoZ9p
— ANI (@ANI) September 17, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.