इसरो के पूर्व वैज्ञानिक एस नंबी नारायणन (नंबी नारायणन) के लिए पद्म पुरस्कार की घोषणा की गई. जिसके एक दिन बाद केरल के पूर्व पुलिस प्रमुख टीपी सेनकुमार ने इस निर्णय की निंदा की है. सेनकुमार ने कहा कि नारायणन औसत से नीचे के वैज्ञानिक हैं. वहीं अब इस मामले पर केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस ने सेनकुमार पर निशाना साधा है.
केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस ने टीपी सेनकुमार की नंबी नारायणन पर की गई टिप्पणी को लेकर कहा, 'मलयाली लोगों को डीएनए की समस्या है.' अल्फोंस ने कहा 'मलयाली लोगों में खराब रोशनी में चीजों को देखने की विशेषता है. वहीं जब कोई एक मलयाली कुछ हासिल करता है तो उसको दूसरे मलयाली लोगों के जरिए नीचे गिराना एक डीएनए समस्या है.'
उन्होंने कहा 'इस रवैये को बदलना होगा, लेकिन न जाने क्यों यह आदत मलयाली लोगों में इतनी आम है. मलयालियों को खुश होना चाहिए कि एक साथी मलयाली को पहचान मिली है, लेकिन कोई भी मलयाली किसी अन्य मलयाली को कुछ हासिल होते देखना पसंद नहीं करता है.'
दरअसल सेनकुमार ने कहा था कि नारायणन औसत से नीचे के वैज्ञानिक हैं. इसरो में काम कर रहे किसी भी वैज्ञानिक से उनके योगदान के बारे में पूछ लीजिए. वहीं नंबी नारायण जासूसी के आरोपों का सामना कर चुके हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.