live
S M L

नंबी नारायणन पर टिप्पणी को लेकर केजे अल्फोंस ने कहा, मलयाली लोगों को DNA की समस्या है

उन्होंने कहा 'इस रवैये को बदलना होगा, लेकिन न जाने क्यों यह आदत मलयाली लोगों में इतनी आम है.

Updated On: Jan 27, 2019 10:42 PM IST

FP Staff

0
नंबी नारायणन पर टिप्पणी को लेकर केजे अल्फोंस ने कहा, मलयाली लोगों को DNA की समस्या है

इसरो के पूर्व वैज्ञानिक एस नंबी नारायणन (नंबी नारायणन) के लिए पद्म पुरस्कार की घोषणा की गई. जिसके एक दिन बाद केरल के पूर्व पुलिस प्रमुख टीपी सेनकुमार ने इस निर्णय की निंदा की है. सेनकुमार ने कहा कि नारायणन औसत से नीचे के वैज्ञानिक हैं. वहीं अब इस मामले पर केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस ने सेनकुमार पर निशाना साधा है.

केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस ने टीपी सेनकुमार की नंबी नारायणन पर की गई टिप्पणी को लेकर कहा, 'मलयाली लोगों को डीएनए की समस्या है.' अल्फोंस ने कहा 'मलयाली लोगों में खराब रोशनी में चीजों को देखने की विशेषता है. वहीं जब कोई एक मलयाली कुछ हासिल करता है तो उसको दूसरे मलयाली लोगों के जरिए नीचे गिराना एक डीएनए समस्या है.'

उन्होंने कहा 'इस रवैये को बदलना होगा, लेकिन न जाने क्यों यह आदत मलयाली लोगों में इतनी आम है. मलयालियों को खुश होना चाहिए कि एक साथी मलयाली को पहचान मिली है, लेकिन कोई भी मलयाली किसी अन्य मलयाली को कुछ हासिल होते देखना पसंद नहीं करता है.'

दरअसल सेनकुमार ने कहा था कि नारायणन औसत से नीचे के वैज्ञानिक हैं. इसरो में काम कर रहे किसी भी वैज्ञानिक से उनके योगदान के बारे में पूछ लीजिए. वहीं नंबी नारायण जासूसी के आरोपों का सामना कर चुके हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi