live
S M L

बिहार: किशनगंज से कांग्रेस सांसद असरारुल हक कासमी का निधन

बिहार के किशनगंज निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के लोकसभा सांसद मौलाना असरारुल हक कासमी का शुक्रवार को निधन हो गया

Updated On: Dec 07, 2018 09:19 AM IST

FP Staff

0
बिहार: किशनगंज से कांग्रेस सांसद असरारुल हक कासमी का निधन

बिहार के किशनगंज से कांग्रेस सांसद मौलाना असरारुल हक कासमी का शुक्रवार को निधन हो गया. उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई. सांसद होने के साथ वो एक जाने-माने इस्लामिक स्कॉलर थे. 76 साल के असरारुल हक गुरुवार रात को एक सभा में शामिल हुए थे. उसके बाद उनकी तबियत अचानक से बिगड़ गई और निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव ताराबाड़ी में होगा.

कासमी ने 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट से किशनगंज सीट से जीत हासिल की थी. इससे पहले उन्हें लगातार पांच बार हार का सामना करना पड़ा था. एक बार जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने 2014 में मोदी लहर के बीच भी जीत हासिल की. और बीजेपी के दिलीप कुमार जैसवाल को एक लाख वोटों के बड़े अंतर से हराया. इसके अलावा कासमी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के भी सदस्य थे और ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के फाउंडर मेंबर भी थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi