देश के 'अन्नदाता' किसान आंदोलन की राह पर हैं. किसान क्रांति यात्रा के तहत हरिद्वार से हजारों की संख्या में किसानों ने मंगलवार को दिल्ली की तरफ कूच किया. मगर यहां पहुंचने से पहले उन्हें रोक दिया गया. दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की भारी फौज तैनात थी. जिन्होंने आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे किसानों पर पानी की तेज बौछार की और आंसू गैस के गोले छोड़े.
#WATCH Visuals from UP-Delhi border where farmers have been stopped during 'Kisan Kranti Padyatra'. Police use water cannons to disperse protesters after protesters broke the barricades pic.twitter.com/9KUwKgvrwW
— ANI (@ANI) October 2, 2018
मामला बढ़ने पर सरकार नाराज किसानों से मिलने को राजी हुई. जिसके बाद किसान नेता देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मिले. बैठक के बाद किसान प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि किसानों की मांग पर विस्तार से चर्चा हुई है. जिसके बाद सरकार के 7 मांगों को मानने पर सहमति बनी है. हम किसानों से मिलकर इसके बारे में उन्हें अवगत कराएंगे.
Home Minister Rajnath Singh met the farmer's leaders and discussed their demands and have reached an agreement on the majority of the issues. Farmers' leaders, UP ministers Laxmi Narayan ji, Suresh Rana ji & I will go to meet farmers now: MoS Agriculture Gajendra Singh Shekhawat pic.twitter.com/fZvdjMuhY8
— ANI (@ANI) October 2, 2018
दरअसल किसान अपनी 9 सूत्रीय मांगों के साथ दिल्ली पहुंचे हैं. किसान इसे लेकर सरकार से आर-पार के मूड में हैं.
1. किसानों के पिछले साल के गन्ना फसल के बकाए भुगतान की मांग, यदि 14 दिन तक पेमेंट न हो तो उन्हें इसपर ब्याज मिले. ऐसा न करने वाले शुगर मिलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग.
2. स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू किए जाने की मांग. स्वामीनाथन कमेटी के फॉर्मूले के आधार पर किसानों की आय की लागत में कम से कम 50 प्रतिशत जोड़ कर मिले. साथ ही बाजार भाव के मूल्य के अनुपात में उनके फसलों की खरीद की गारंटी दी जाए.
3. किसानों के लिए पेंशन की मांग. सरकारी नौकरियों की तरह 60 वर्ष के बाद किसानों को पेंशन मिले
4. राज्य सरकार की तर्ज पर केंद्र भी किसानों के कर्ज को माफ करे
5. बिजली के दामों में कमी की मांग.
6. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बदलाव किया जाए. किसानों को होने वाले भुगतान को डिजिटल पेमेंट से जोड़ा जाए. किसान क्रेडिट कार्ड योजना में बिना ब्याज लोन दिया जाए.
7. पिछले 10 साल में आत्महत्या करने वाले लगभग 3 लाख किसानों के परिवार को मुआवजा मिले और उनके परिवार के किसी सदस्य को नौकरी दी जाए.
8. डीजल के दामों में कमी की मांग. दिल्ली-एनसीआर में 10 साल पुराने ट्रैक्टरों के उपयोग पर से लगी रोक को हटाया जाए
9. आवारा पशुओं से खेत में खड़ी फसलों का बचाव हो
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.