बीते बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए मुंबई के कमला मिल्स स्थित एचडीएफसी बैंक के वाइस-प्रेसिडेंट सिद्धार्थ किरण की मौत की खबर आ रही है. पुलिस ने रविवार को कहा कि आपसी दुश्मनी के तहत सिद्धार्थ की हत्या कर दी गई.
पुलिस ने मामले से जुड़े एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस हत्या के पीछे और भी अन्य लोगों का हाथ होने की बात भी कही जा रही है. हालांकि अब तक सिद्धार्थ की लाश बरामद नहीं की गई है.
अपनी पत्नी और एक बच्चे के साथ मालाबार हिल्स के पास रहने वाले सिद्धार्थ बुधवार रात 8:30 बजे ऑफिस से घर के लिए निकले थे, लेकिन रात में घर नहीं लौटने के बाद घरवालों द्वारा कराए पुलिस कंप्लेंट के बाद अगले दिन सुबह नवी मुंबई के पास केवल उनकी कार खड़ी मिली. इसके साथ ही कार की सीट पर खून के धब्बे भी लगे हुए थे.
'सीसीटीवी फुटेज और उनके घरवालों से बातचीत में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को भी वह ऑफिस के लिए समय पर निकले थे. वहीं करीब शाम 7:30 बजे तक वह ऑफिस से घर के लिए भी निकल गए थे, लेकिन उस दिन कमला मिल्स में कहीं भी उनकी कार खड़ी नहीं दिखी. वो पैदल ही जाते दिख रहे थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.