live
S M L

भारत के 10 सबसे बेहतरीन पर्यटन स्थलों में केरल टॉप पर

लिस्ट के मुताबिक होटलों की तरफ से दी जाने वाली सेवाओं के मामले में भारत 29वें सथान पर रहा

Updated On: Jan 13, 2019 03:58 PM IST

FP Staff

0
भारत के 10 सबसे बेहतरीन पर्यटन स्थलों में केरल टॉप पर

भारत के दस सबसे बेहतरीन पर्यटन स्थलों की लिस्ट में केरल टॉप है. ट्रैवल प्लेटफॉर्म Booking.com के मुताबिक भारत के दस सबसे बेहतरीन पर्यटन स्थलों में 5 केरल के हैं.

केरल की कौन-कौन सी जगह हैं शामिल?

2018 के गेस्ट रिव्यू अवॉर्ड सर्वे डेटा के मुताबिक केरल की जिन पांच जगहों को टॉप 10 की लिस्ट में शामिल किया गया है वो हैं वर्कला, कोच्चि, थेक्कडी, अलप्पी और मन्नार. वहीं इस लिस्ट में भारत के कुल 6,125  एकोमोडेशन प्रोवाइडर्स को मान्यता दी गई है.

इकोनॉमिक्स टाइम्स के मुताबिक बुकिंग डॉट कॉम की भारत, श्रीलंका और मालदीव के लिए कंट्री मैनेजर ऋतु मेहरोत्रा ने बताया कि होटलों का प्रकार या आकार महत्व नहीं रखता, बल्कि हमने देखा है कि यात्री मानवीय संवेदनाओं को अधिक महत्व देते हैं.  वहीं लिस्ट के मुताबिक होटलों की तरफ से  दी जाने वाली सेवाओं के मामले में भारत 29वें सथान पर रहा. वहीं स्विट्जरलैंड 30वें, चीन 40वें और मलेशिया 45वें स्थान पर रहा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi