केरल में राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को मानव श्रृंखला बनाकर खड़ी महिलाओं पर कासरगोड जिले के चेत्तुकुंड में कथित तौर पर बीजेपी-आरएसएस के कुछ कार्यकर्ताओं ने पथराव किया.
पुलिस ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने महिलाओं और पुलिसकर्मियों पर पथराव किया. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को तितर बितर करने के लिए हवा में गोली चलाई और आंसू गैस के गोले छोड़े.
मंगलवार शाम मानव श्रृंखला कार्यक्रम संपन्न होने से कुछ ही देर पहले यह घटना हुई.
दो न्यूज चैनलों के कर्मियों पर भी कार्यकर्ताओं ने हमला किया. कार्यकर्ताओं ने उन्हें घटना के विजुअल कथित तौर पर मिटाने के लिए मजबूर किया.
जिले के प्रभारी पुलिस प्रमुख अब्दुल करीम ने बताया कि बीजेपी-आरएसएस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग के पास सबसे पहले कुछ सूखी घास और झाड़ियों में आग लगाई.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब इन लोगों को खदेड़ने की कोशिश की, तब उन्होंने महिलाओं और पुलिस पर पथराव किया.
चेत्तुकुंड बीजेपी का गढ़ है.
वहीं, एक अन्य घटना के तहत मानव श्रृंखला समर्थक कुछ कार्यकर्ताओं ने पलक्कड के पास एक निजी बस की खिड़कियों के कांच तोड़ दिए. दरअसल, बस चालक ने महिलाओं को सवार करने से इनकार कर दिया था.
गौरतलब है कि राज्य सरकार प्रायोजित एक पहल के तहत लैंगिक समानता के लिए राज्य में महिलाओं ने आज 620 किमी लंबी मानव श्रृंखला बनाई.
ये भी पढ़ें:
साल का पहला इंटरव्यू: नोटबंदी 'झटका' नहीं था, एक साल पहले ही दे दी थी चेतावनी
कांग्रेस पर स्मृति ईरानी का वार: अमित शाह को फंसाने के लिए कांग्रेस ने CBI का इस्तेमाल किया
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.