केरल के सबरीमाला मंदिर में प्रवेश की कोशिश कर रहे राज्य बीजेपी के महासचिव के. सुरेंद्रन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सुरेंद्रन को रविवार सुबह को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. सुरेंद्रन पर गैर-जमानती अपराध के आरोप लगाए गए हैं.
सुरेंद्रन को शनिवार रात को निलक्कल से उस समय हिरासत में ले लिया गया जब वो पूजन सामग्री लेकर मंदिर जा रहे थे. उनके साथ जा रहे दो अन्य लोगों को भी एहतियातन हिरासत में लिया गया है.
BJP workers in Kerala have called for a bandh across the state after BJP state Secy K Surendran was arrested at Sabarimala after he allegedly obstructed police officers on duty. He has been sent to a 14-day judicial custody | Ground report by @dpkBopanna #SabarimalaBlockade pic.twitter.com/6srA9hIO8d
— TIMES NOW (@TimesNow) November 18, 2018
पुलिस अधीक्षक (एसपी) यतीश चंद्रा ने सुरेंद्रन को सबरीमला की ओर नहीं जाने के लिए कहा था लेकिन वो रुके नहीं. शनिवार रात उन्हें एहतियातन हिरासत में लेने के बाद चित्तर पुलिस थाने लाया गया. जिसके बाद रविवार तड़के उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए पत्तनमतिट्टा जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां से उन्हें प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट के सामने उनके घर पर पेश किया गया.
मजिस्ट्रेट ने के. सुरेंद्रन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने सुरेंद्रन के खिलाफ आईपीसी की धारा 353 और 34 के तहत मामले दर्ज किए हैं.
इस बीच सुरेंद्रन ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया, उन्हें पानी, भोजन और दवाएं नहीं दी. उन्होंने कहा कि उनकी गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है और राज्य सरकार की प्रतिशोध की कार्रवाई है.
गिरफ्तार के खिलाफ बीजेपी रविवार को मना रही है विरोध दिवस
बीजेपी नेता और अन्य लोगों को पुलिस थाने लाने के तुरंत बाद शनिवार रात बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी चित्तर पुलिस थाने के सामने जमा हो गए. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में राज्य सचिवालय और कोच्चि, कोट्टायम और कन्नूर समेत राज्य भर में प्रदर्शन किया है.
बीजेपी रविवार को राज्य भर में विरोध दिवस मना रही है. वो सुबह 10 बजे से राजमार्गों (नेशनल हाईवे) पर वाहनों की आवाजाही को बाधित कर रही है.
तमाम विवादों के बीच 16 नवंबर को सबरीमला मंदिर को 2 महीने लंबी तीर्थयात्रा के लिए खोला गया है.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.