केरल में तेज बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड के कारण जानमाल को भारी नुकसान पहुंच रहा है. अभी तक कम से कम 26 लोगों की मौत हो चुकी है, कई घायल हैं, तो बहुत से लोग लापता हैं.
Kerala: Death toll due to flooding and landslides following heavy and incessant rains in the state rises to 26. pic.twitter.com/1sJ61QgDU3
— ANI (@ANI) August 10, 2018
अमेरिका ने जारी की एडवाइजरी
यहां तक की अब अमेरिका ने भी एडवाइजरी जारी कर अपने नागरिकों से कहा है कि वह बारिश और बाढ़ से जूझ रहे केरल की यात्रा पर जाने से बचें. एडवाइजरी में कहा गया है कि दक्षिण-पश्चिमी मानसून के कारण भारत के इस राज्य में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं. ऐसे में अमेरिकी नागरिकों को राज्य के सभी प्रभावित क्षेत्रों की यात्रा करने से परहेज करना चाहिए.
सीएम ने स्थिति को 'काफी विकट' बताया
केरल में बुधवार रात से भारी बारिश के कारण इडुक्की जिले और उत्तरी हिस्से में कई जगह भूस्खलन हुआ जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने स्थिति को 'काफी विकट' करार दिया है. अधिकारियों ने बताया कि सेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रया बल को इडुक्की, कोझिकोड, वायनाड और मलप्पुरम जिले के प्रभावित इलाकों में राहत अभियान में प्रशासन का सहयोग करने के लिए तैनात किया गया है.
#Watch: 2 houses collapsed after landslide hit #Kerala's Kannur, today. pic.twitter.com/4Sve5W3Rtt
— ANI (@ANI) August 9, 2018
नदियां उफान पर
भारी बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं जिस कारण राज्य के विभिन्न हिस्सों में कम से कम 24 बांधों को खोल दिया गया है. एशिया के सबसे बड़े अर्ध चंद्राकार बांध इडुक्की जलाशय से पानी छोड़े जाने से पहले रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. सरकार ने बताया कि राज्य में पिछले दो दिनों में दस हजार से अधिक लोगों को 157 राहत शिविरों में भेजा गया है.
26 साल बाद खोला गया चेरूथोनी बांध
एक समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ की स्थिति 'काफी भयावह' है और राज्य के इतिहास में पहली बार 24 बांधों को एक साथ तब खोला गया है जब उनमें जल स्तर अधिकतम सीमा तक पहुंच गया है. इडुक्की जलाशय के चेरूथोनी बांध को 26 वर्षों के बाद खोला गया है.
#Kerala: 26 killed in heavy rain & landslides as with torrential #Rain continues to lash state. pic.twitter.com/rR1rV656pX
— All India Radio News (@airnewsalerts) August 10, 2018
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में भारी बारिश और बाढ़ के मुद्दे पर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बातचीत की और प्रभावित लोगों के लिए सभी संभव सहायता की पेशकश की.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'केरल के मुख्यमंत्री श्री पिनराई विजयन से बातचीत की और राज्य के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की. हमने प्रभावित लोगों के लिए सभी संभव सहायता की पेशकश की. हम इस त्रासदी में केरल के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.'
Spoke to Kerala CM Shri Pinarayi Vijayan and discussed the situation arising due to floods in various parts of the state. Offered all possible assistance to those affected. We stand shoulder to shoulder with the people of Kerala in the wake of this calamity. @CMOKerala
— Narendra Modi (@narendramodi) August 9, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.