सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को रोकने के कारण पिछले दो दिनों में केरल पुलिस ने 1500 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट के फैसले के बाद सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने से मासिक धर्म की महिलाओं को रोकने के लिए हिंसा का सहारा लेने वाले प्रदर्शनकारियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने ये कदम उठाया है.
वहीं केरल पुलिस ने 210 लोगों के खिलाफ बड़ा सर्च अभियान चलाया है. ये वो लोग हैं, जिन पर मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के विरोध में पिछले हफ्ते सबरीमाला, पंबा और निलाक्कल में हुई हिंसा में शामिल होने का शक है. इन सभी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है. सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर हिंसा फैलान वालों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज का इस्तेमाल किया जा रहा है.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 17 अक्टूबर को पांच दिवसीय मासिक पूजा के लिए मंदिर खोला गया था. इसके बाद से भक्तों ने मंदिर परिसरों और बेस शिविरों, निलाक्कल और पंबा समेत आस-पास के इलाकों में आंदोलन तेज कर दिया था. सबरीमाला मंदिर परिसर में तनावपूर्ण माहौल देखा गया और कई जगह हिंसा की खबरें सुनने को मिली थी. हालांकि इस दौरान कुछ महिलाओं ने मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश जरूर की लेकिन सुप्रीम कोर्ट के 10 से 50 साल उम्र की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने के ऐतिहासिक फैसले के बावजूद एक भी महिला मंदिर में प्रवेश नहीं कर पाई.
दो पत्रकारों समेत अभी तक 9 महिलाओं ने मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश की. लेकिन एक भी मंदिर में प्रवेश करने में सफल न हो सकी. इन सभी को श्रद्धालुओं के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा. साथ ही मंदिर के मुख्य पुजारी ने भी अल्टीमेटम दिया था कि अगर किसी महिला ने मंदिर में प्रवेश किया, तो वो मंदिर में ताला लगा देंगे. सोमवार को एक महीने के लिए मंदिर के कपाट फिर से बंद हो चुके हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.