नन से बलात्कार के आरोपी जालंधर के 54 वर्षीय बिशप फ्रेंको मुलक्कल के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली नन में से एक को निलंबित कर दिया गया. चर्च के इस कदम के खिलाफ सिस्टर लूसी काप्पुरा खुलकर सामने आई और उन्होंने पूछा है कि- 'आखिर उनकी गलती क्या थी. अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने में मैं आगे रही हूं. इसलिए मुझे ये बताया जाना चाहिए कि आखिर मुझे बर्खास्त क्यों किया गया?'
Before expelling me from duties,explain what’s my mistake.I've been very active till date in fulfilling my responsibilities. So, it must be made clear why I am expelled?: Sister Lucy Kalppura,one of the nuns who joined protest against Franco Mulakkal,on action against her.#Kerala pic.twitter.com/GiKx48z42l
— ANI (@ANI) September 23, 2018
साथ ही सिस्टर ने चर्च पर सवाल खड़ा करते हुए ये भी कहा है- 'मुझे इस बात का दुख हुआ है कि जब फ्रैंको एक नन का 13 बार रेप करता है तब चर्च चुप रहता है. मुझे लगा कि मुझे उसकी सहायता करनी चाहिए और उसके लिए खड़ा होना चाहिए. फिर मेरे खिलाफ कितनी जल्दी कार्रवाही कर दी गई. और यही लोग रेप के खिलाफ चुप थे. हो सकता है कि ये चर्चा विसार का फैसला हो.'
What pained me is that church couldn't raise its voice when Franco raped a nun 13 times.I felt I should go&support her. How speedy action comes against me while everybody was silent on rape. May be it’s team of the church Vicars who took the decision: Sister Lucy Kalppura #Kerala pic.twitter.com/kB1AGB1jPC
— ANI (@ANI) September 23, 2018
दरअसल, बिशप पर साल 2014 और 2016 के बीच एक नन से बार-बार बलात्कार करने और उसका यौन उत्पीड़न करने का आरोप है. वहीं नन से बलात्कार के आरोप को लेकर बिशप को पोप फ्रांसिस ने पादरी की जिम्मेदारियों से तत्काल अस्थायी तौर पर मुक्त कर दिया है.
इसके बाद बिशप को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था जिसमें उसका दावा था कि उसके खिलाफ साजिश की जा रही है और एक कहानी गढ़ी गई है. बिशप का दावा है कि आरोप लगाने वाली नन के खिलाफ उन्हें कई शिकायतें मिली थीं, जिस पर उन्होंने कार्रवाई की थी. जिसका बदला लेने के लिए उनके खिलाफ ऐसी कहनी गढ़ी गई. जिस नन ने बिशप पर आरोप लगाया वह नन जालंधर डायोसिस के तहत आने वाले धर्म संघ में सेवारत हैं.
लेकिन हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.