केरल की एक नन के साथ दो साल तक बार-बार रेप करने और यौन उत्पीड़न के आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल को आगामी 6 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में रखा जाएगा. मुलक्कल को कोट्टायम के पाला न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में रखा जाएगा.
Kottayam: Accused in #Kerala nun rape case, Bishop Franco Mulakkal sent to judicial custody till October 6 by Pala Judicial Magistrate Court. pic.twitter.com/T7dtYPxQ2T
— ANI (@ANI) September 24, 2018
इससे पहले मुलक्कल को 24 सितंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया था. साथ ही उसकी जमानत याचिका भी पहले खारिज कर दी गई. बाद में अग्रिम जमानत याचिका को मंजूर कर के 24 सितंबर को सुनवाई की बात कही गई थी.
अग्रिम जमानत याचिका में बिशप का दावा है कि उसके खिलाफ साजिश की जा रही है और एक कहानी गढ़ी गई है. बिशप का दावा है कि आरोप लगाने वाली नन के खिलाफ उन्हें कई शिकायतें मिली थीं, जिस पर उन्होंने कार्रवाई की थी. जिसका बदला लेने के लिए उनके खिलाफ ऐसी कहनी गढ़ी गई. जिस नन ने बिशप पर आरोप लगाया वह नन जालंधर डायोसिस के तहत आने वाले धर्म संघ में सेवारत हैं.
बिशप का कहना है कि नन की शिकायत एक काल्पनिक कहानी है. दरअसल, बिशप पर साल 2014 और 2016 के बीच एक नन से बार-बार बलात्कार करने और उसका यौन उत्पीड़न करने का आरोप है. वहीं नन से बलात्कार के आरोप को लेकर बिशप को पोप फ्रांसिस ने पादरी की जिम्मेदारियों से तत्काल अस्थायी तौर पर मुक्त कर दिया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.