चर्चित नन रेप मामले में आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल ने जांच पूरी होने तक अपना पद छोड़ने का फैसला किया है. उन्हें 19 सितंबर को पुलिस जांच दल के सामने पेश होना है. ऐसे में उन्होंने फिलहाल यह जिम्मेदारी डिप्टी बिशप को सौंप दी है.
बिशप ने डिप्टी बिशप को पदभार सौंपने से पहले कहा, 'मैं सबकुछ भगवान के ऊपर छोड़ कर जा रहा हूं. जब तक मेरे खिलाफ की जा रही जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक मैथ्यू कोक्कणम प्रांत के बिशप होंगे.'
बता दें कि केरल में नन से रेप मामले में आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल ने खुद को निर्दोष बताया था. न्यूज़18 से बातचीत में बिशप ने कहा था कि वो निर्दोष हैं और उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है.
#BREAKING -- Rape-accused bishop Franco to step down as Jalandhar bishop | @jyotik with more details #ArrestBishopFranco pic.twitter.com/K6f6mL3yTY
— News18 (@CNNnews18) September 15, 2018
केरल पुलिस ने एक नन से बलात्कार के आरोपी और जालंधर के बिशप फ्रैंको मुल्लकल को 19 सितंबर तक जांच टीम के सामने पेश होने को कहा है.
Jalandhar Bishop Franco has been served notice to appear for interrogation on 19th Sept. A criminal case has been registered against Missionaries of Jesus for publishing a letter as well as a photo of the victim nun: Harishankar, SP Kottayam on Kerala nun rape case #Kerala pic.twitter.com/BGNvqeqxJh
— ANI (@ANI) September 15, 2018
#KeralaNun rape case: Jalandhar police has served a notice to Bishop Franco Mulakkal, to appear before Kerala police on 19 September.
— ANI (@ANI) September 15, 2018
मुल्लकल के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस पर बढ़ रहे दबाव के बीच एर्नाकुलम क्षेत्र के आईजी साखरे की अध्यक्षता में हुई एक बैठक के बाद बिशप को तलब करने का फैसला लिया गया.
नन के रेप और यौन शोषण की घटना के खिलाफ केरल के अलग-अलग शहरों में ननों ने विरोध किया (फोटो: पीटीआई)
पीड़ित नन ने इंसाफ के लिए वेटिकन से हस्तक्षेप की मांग की
नन ने हाल ही में इंसाफ के लिए वेटिकन (ईसाइयों की सर्वोच्च संस्था) से इस मामले में फौरन हस्तक्षेप करने की मांग की थी. पीड़ित नन ने भारत में वेटिकन के प्रतिनिधि जियामबटिस्टा दिक्वात्रो को एक पत्र लिखकर मामले की जांच कराने और बिशप फ्रैंको को पद से हटाने की गुहार लगाई थी.
उन्होंने फ्रैंको को हटाने की मांग करते हुए कहा था कि चर्च सच्चाई के प्रति आंखें क्यों मूंदे हुए है, जबकि उन्होंने अपनी पीड़ा सार्वजनिक करने का साहस दिखाया है. 8 सितंबर, 2018 को लिखे गए 7 पन्नों की इस चिट्ठी में नन ने कहा था कि चर्च की चुप्पी मुझे अपमानित महसूस करा रही है.
कोट्टयम जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) को की गई शिकायत में नन ने आरोप लगाया है कि उसका 13 बार यौन उत्पीड़न किया गया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.