live
S M L

केरल के मुन्नार में कश्मीर जैसी बर्फबारी, सड़क पर बिछी बर्फ की चादर

अधिकांश केरल पिछले कुछ हफ्तों से कम तापमान का अनुभव कर रहा है. कई शहरों में तापमान 17 से 20 डिग्री सेल्सियस तक कम हो गया है, जो कि वास्तव में केरल जैसे प्रदेश के लिए दुर्लभ है

Updated On: Jan 06, 2019 08:31 PM IST

FP Staff

0
केरल के मुन्नार में कश्मीर जैसी बर्फबारी, सड़क पर बिछी बर्फ की चादर

साल का पहला महीना है और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के इलाकों में बर्फबारी आम बात है. लेकिन केरल के हिल स्टेशन मुन्नार में भी गिरते तापमान का असर नजर आ रहा है. मुन्नार में जनवरी की पहली तारीख से तापमान 0 डिग्री पर बना हुआ था. बीते बुधवार को यह -3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. बर्फ गिरने से चाय बगान पूरी तरह से ढंक गया है. यहां तक कि सड़कों पर भी बर्फ की चादर बिछी दिख रही है.

अधिकांश केरल पिछले कुछ हफ्तों से कम तापमान का अनुभव कर रहा है. कई शहरों में तापमान 17 से 20 डिग्री सेल्सियस तक कम हो गया है, जो कि वास्तव में केरल जैसे प्रदेश के लिए दुर्लभ है.

इधर दिल्लीवालों को भी नए साल के पहले वीकेंड में ही बारिश का आनंद उठाने का मौका मिला है. हालांकि इसके चलते ठंड भी अचानक से बढ़ गई है. रविवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई.

बर्फबारी के चलते आम जिंदगी पर लगा ब्रेक

बारिश की वजह से पारा और लुढ़क गया है. ऐसे में आने वाले सप्ताह में ठंड और बढ़ेगी. वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी की खबर है. बर्फबारी के चलते आम जिंदगी पर ब्रेक लग गया है. दिल्ली में आधी रात से हो रही बारिश के बाद तापमान में पहले के मुताबिक अधिक गिरावट होने का अनुमान है.

शनिवार की धुंध को देखते हुए मौसम विभाग ने संभावना जताई थी कि शनिवार शाम के बाद तेज हवाएं व गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. रविवार सुबह हुई हल्की बौछार से तापमान में तेजी से गिरावट महसूस की जा रही है.

मौसम विभाग के अधिकारी के अनुसार दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में 7 जनवरी तक अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने 9-10 जनवरी तक अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट की संभावना जताई है. हालांकि, देश की राजधानी में दिन में ठंड अभी ज्यादा नहीं है लेकिन, रात में तापमान काफी नीचे चला जा रहा है.

उत्तराखंड के चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भी रविवार और सोमवार को भारी बर्फबारी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसे देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi