केरल में आई बाढ़ के दौरान सैकड़ों लोगों की जान बचाने वाले एक मछुआरे के वीडियो और अखबार में छपी उसकी खबरों को उसके दोस्त और परिजन आंखों में आंसू भरकर देखते-पढ़ते हैं.
इस शख्स ने केरल बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र चेंगन्नूर में 100 से ज्यादा लोगों की जान बचाई थी. लेकिन रविवार को हुए एक सड़क हादसे में जब उसकी मौत हुई तो किसी राहगीर ने उसकी मदद नहीं की.
टीओआई के मुताबिक, यह दर्दनाक हादसा पुंथुरा निवासी जिनेश जेरोन के साथ हुआ. जिनेश की बहादुरी के किस्से टीवी और अखबारों में खूब चर्चित हुए थे लेकिन जब घर से 12 किलोमीटर दूर जिनेश को एक ट्रक ने टक्कर मारी तो वह दर्द से चिल्लाता रहा लेकिन उसकी मदद करने के लिए कोई नहीं रुका.
जिस वक्त हादसा हुआ तब जिनेश के साथ उनका दोस्त जगन बाइक पर बैठा था. जगन ने बताया, 'जिनेश के साथ ऐसा हो सकता है, यह विश्वास नहीं हो रहा, वह हमेशा दूसरों की मदद करता था लेकिन जब हादसा हुआ तो एंबुलेंस को पहुंचने में आधा घंटा लग गया. कुछ देर में ही जिनेश दुनिया छोड़कर चला गया.'
जिनेश ने चेंगन्नूर में 100 से ज्यादा लोगों की जान बचाई थी. उन्हें डांस करने का बहुत शौक था. लोग उन्हें शाइनिंग स्टार्स कहा करते थे. जिनेश को क्रिकेट खेलने का भी शौक था. तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर जिनेश के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.