केरल के उद्योग मंत्री ई पी जयराजन ने शुक्रवार को कहा कि पिछले महीने आई विनाशकारी बाढ़ से निपटने संबंधी राहत कार्यों पर केरल सरकार अब तक 1,236 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है.
अभी तक 5.70 लाख परिवारों को 10,000 रुपए की तत्काल सहायता राशि प्रदान की गई है. कुछ दिनों में 42,000 और परिवारों को सहायता राशि दी जाएगी.
वहीं बाढ़ में जान गंवाने वाले 193 लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए का मुआवाजा दिया गया.
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने बाढ़ के कारण 40,000 करोड़ रुपए का शुरुआती नुकसान का आकलन किया है. ऐसे में राज्य सरकार केंद्र सरकार को एक ज्ञापन सौंपकर राहत पैकेज की मांग करेगी.
उधर थाइलैंड सरकार भारत सरकार से केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत कोष लेने से मना कर देने की बात पर नाराज है. थाइलैंड के राजदूत का कहना है कि हमने केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए डोनेशन की पेशकश की,लेकिन भारत सरकार ने इसे लेने से मना कर दिया. हालांकि उन्होंने कहा कि इसके बावजूद हमारी धड़कनें बारत के लोगों के साथ जुड़ी है.
Informally informed with regret that GOI is not accepting overseas donations for Kerala flood relief. Our hearts are with you the people of Bharat. https://t.co/b4iyc3aQez
— Ambassador Sam (@Chutintorn_Sam) August 21, 2018
केरल में आई प्रलयकारी बाढ़ के कारण काफी नुकसान देखने को मिला है. इस बाढ़ में जहां हजारों करोड़ रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ तो वहीं 450 से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.