केरल में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए भोजन और अन्य राहत सामग्रियां जुटाने के लिए मुंबई के एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ने अभियान शुरू किया है.
एनजीओ 'म्यूज' के संस्थापक निशांत बंगेरा ने बताया कि संगठन ने पूरे शहर में 12 केंद्र बनाए हैं जहां लोग खाना, कपड़े और अन्य चीजें दान कर सकते हैं. जमा किए गए इन सामानों को बाढ़ प्रभावित लोगों तक भेजे जाएंगे.
People from Mumbai gather essential commodities to be sent to flood-hit Kerala. #KeralaFloods. pic.twitter.com/HnxYff0r6r
— ANI (@ANI) August 19, 2018
बंगेरा ने कहा कि हम केरल में राहत सामग्री पहुंचाने वाले बेंगलुरु ‘अनबोदु ngo muse कोच्चि’ के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि यहां केंद्रों पर इकट्ठा की गई वस्तुओं को भारतीय वायुसेना विमान से कोच्चि ले जाएगी.
बंगेरा ने कहा, 'हमारे पास तैयार खाद्य पदार्थों, दवाएं और कपड़ों जैसी चीजें से भरे दो ट्रक तैयार हैं.' उन्होंने कहा कि जो लोग खाद्य या अन्य वस्तुओं से बाढ़ पीड़ितों की मदद करना चाहते हैं वो उनके मोबाइल नंबर 9833500987 पर उनसे संपर्क कर सकते हैं.
महाराष्ट्र सरकार ने भी बढ़ाया मदद का हाथ
इससे पहले शनिवार को महाराष्ट्र सरकार ने बाढ़ से जूझ रहे केरल को 20 करोड़ की मदद देने की घोषणा की थी. इसके अलावा महाराष्ट्र के चैंबर ऑफ हाउसिंग इंडस्ट्रीज (एमसीएचआई-क्रेडिया) ने भी राज्य को डेढ़ करोड़ रुपए की मदद दी है.
CM @Dev_Fadnavis announces ₹20 crore as immediate assistance from Maharashtra Government for Kerala flood affected persons. State Government is constantly in touch with Kerala Government for their requirements and the necessary support, since yesterday.#KeralaFloods
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) August 18, 2018
MCHI-CREDAI is contributing with food packets of ₹1.5 crore, Rajasthani Welfare Association & JITO International contributing ₹51 lakh each. Around 11 ton of dry food is being arranged so far out of of which 6 ton would be sent by evening. #KeralaFloodRelief
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) August 18, 2018
केरल में अब तक बाढ़ से 357 लोगों की मौत
केरल में भारी बारिश और बाढ़ से अब तक आधिकारिक तौर पर 357 लोगों की मौत हो चुकी है. बारिश के प्रकोप के चलते यहां 3.53 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं जो अस्थायी रुप से बनाए गए 3,026 राहत शिविरों में रह रहे हैं.
अधिकारियों ने बताया कि 40,000 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में फसलें बर्बाद हो गई हैं. उन्होंने बताया कि इस वजह से 1 हजार से ज्यादा घर पूरी तरह तहस-नहस हो गए हैं और तकरीबन 26 हजार घर आंशिक तौर पर बर्बाद हुए हैं.
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 134 पुल और 16 हजार किलोमीटर लंबी सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं जिससे कुल 21 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.
कोच्चि में शनिवार को एक उच्च स्तरीय बैठक करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए और बुरी तरह घायल लोगों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की थी.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.