पिछले महीने केरल बाढ़ के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें एक 32 वर्षीय मछुआरे जैसल केपी ने एक वृद्ध महिला को नाव में चढ़ाने के लिए अपनी पीठ का सहारा दिया था. इस वीडियो के सामने आते ही लोगों जैसल केपी की खूब सराहना हुई और दखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया.
इस घटना के एक महीने बाद केरल के श्रम मंत्री टीपी रामकृष्णन ने जैसल को समम्नित करते हुए गिफ्ट देने का फैसला किया. इसके बाद इरम मोटर्स और महिंद्रा भी आगे आए और जैसल को नई महिन्द्रा मराज़ो का पहला मॉडल गिफ्ट किया ताकि वो आगे भी अपने इस जज्बे को कायम रखें औऱ लोगों की इसी तरह मदद करें.
A Unique gift from @EramGroup @EramMotors & @MahindraRise to the #Humanitarian Act by #Jaisal Tanur. As an act of recognition and gratitude, we present the first #MahindraMarazzo to #Jaisal who submitted himself, alongside thousands, as a rescuer during the floods in Kerala. pic.twitter.com/AWjUzolLYq
— SiddeekAhmed (@SiddeekAhmed) September 8, 2018
പ്രളയക്കെടുതിയെത്തുടര്ന്നുള്ള രക്ഷാപ്രവര്ത്തനം നടത്തുന്നതിനിടെ ബോട്ടില് കയറാന് സാധിക്കാതിരുന്നവര്ക്ക് തന്റെ പുറം ചവിട്ടുപടിയാക്കാന് അനുവദിച്ചതിലൂടെ ശ്രദ്ധേയനായ ജെയ്്സലിന് കോഴിക്കോട്ടെ ഇറാം മോട്ടോഴ്സിന്റെ വകയായി മഹീന്ദ്ര മരാസോ സമ്മാനമായി നല്കി. pic.twitter.com/t61fAh6U8D
— Eram Motors (@EramMotors) September 10, 2018
आनंद महिंद्रा जैसल के जज्बे को सलाम करते हुए इस कदम की सराहना की.
— anand mahindra (@anandmahindra) September 9, 2018
ऐसे बचाई थी महिलाओं की जान
एनडीआरएफ की टीम को 3 महिलाओं को सुरक्षित बचाना था इस दौरान उन्हें सही जगह पर पहुंचने में दिक्कत हुई. इनमें से एक महिला के पास नवजात शिशु भी था. जैसल बताया था, 'वेंगारा क्षेत्र में बचाव अभियान चला रहे एनडीआरएफ कर्मियों ने हमें बताया कि वे उस स्थान तक नहीं पहुंच पाएंगे जहां महिलाएं फंसी हुई हैं. हमने उनसे थोड़ी देर के लिए उनकी नाव देने के लिए कहा और उन तीनों महिलाओं को बचाया.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.