live
S M L

केरल बाढ़: डूबती वृद्ध महिला की जान बचाने वाले मछुआरे को मिला इनाम

32 वर्षीय मछुआरे जैसल केपी ने एक वृद्ध महिला को नाव में चढ़ाने के लिए अपनी पीठ का सहारा दिया था. इस वीडियो के सामने आते लोगों ने जैसल केपी की खूब सराहना हुई

Updated On: Sep 11, 2018 04:26 PM IST

FP Staff

0
केरल बाढ़: डूबती वृद्ध महिला की जान बचाने वाले मछुआरे को मिला इनाम

पिछले महीने केरल बाढ़ के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें एक 32 वर्षीय मछुआरे जैसल केपी ने एक वृद्ध महिला को नाव में चढ़ाने के लिए अपनी पीठ का सहारा दिया था. इस वीडियो के सामने आते ही लोगों  जैसल केपी की खूब सराहना हुई और दखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया.

इस घटना के एक महीने बाद केरल के श्रम मंत्री टीपी रामकृष्णन ने जैसल को समम्नित करते हुए गिफ्ट देने का फैसला किया. इसके बाद इरम मोटर्स और महिंद्रा भी आगे आए और जैसल को नई महिन्द्रा मराज़ो का पहला मॉडल गिफ्ट किया ताकि वो आगे भी अपने इस जज्बे को कायम रखें औऱ लोगों की इसी तरह मदद करें.

आनंद महिंद्रा जैसल के जज्बे को सलाम करते हुए इस कदम की सराहना की.

ऐसे बचाई थी महिलाओं की जान

एनडीआरएफ की टीम को 3 महिलाओं को सुरक्षित बचाना था इस दौरान उन्हें सही जगह पर पहुंचने में दिक्कत हुई. इनमें से एक महिला के पास नवजात शिशु भी था. जैसल बताया था, 'वेंगारा क्षेत्र में बचाव अभियान चला रहे एनडीआरएफ कर्मियों ने हमें बताया कि वे उस स्थान तक नहीं पहुंच पाएंगे जहां महिलाएं फंसी हुई हैं. हमने उनसे थोड़ी देर के लिए उनकी नाव देने के लिए कहा और उन तीनों महिलाओं को बचाया.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi