क्या आपने कभी सुप्रीम कोर्ट के किसी जज को सार्वजनिक कार्यक्रम में गाना गाते सुना है.. आप कहेंगे, यह कैसा सवाल है. लेकिन ऐसा हुआ है. बाढ़ से बर्बाद हुए केरल के लोगों के लिए राहत और पुनर्वास के लिए धन इकट्ठा करने के मकसद से दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के दो जजों ने गाना गाया.
इस कार्यक्रम को सुप्रीम कोर्ट कवर करने वाले पत्रकारों ने आयोजित किया था.
केरल के रहने वाले जस्टिस कुरियन जोसेफ और जस्टिस के एम जोसेफ ने सुप्रीम कोर्ट परिसर के सामने इंडियन सोसाइटी फॉर इंटरनेशनल लॉ के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में यह प्रस्तुति दी.
With Justice Kurian Joseph at the #KeralaFloodRelief initiative by #SupremeCourtJournalists at the Indian Society for International Law audi. We start in 10 mins after a quick jam. Come you guys and donate generously. #KeralaNeedsUs@prattyg pic.twitter.com/9H1k7T2UKc
— Mohit Chauhan (@_MohitChauhan) August 27, 2018
इस कार्यक्रम में देश के चीफ जस्टिस (सीजेआई) दीपक मिश्रा मुख्य अतिथि थे. उनके अलावा सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट के कई जजों ने भी इसमें शिरकत की थी.
CJI दीपक मिश्रा बोले, यह एक काम के लिए संगठित प्रयास
इस अवसपर पर चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा कि यह एक काम के लिए संगठित प्रयास है. उन्होंने कहा, ‘कुछ लोगों को लग सकता है कि यह जश्न है क्योंकि कुछ प्रस्तुतियां दी गई हैं लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि नेक काम के लिए योगदान इकट्ठा करने के लिए ऊर्जा खोजने का एक संगठित प्रयास है.’
#WATCH: Supreme Court judge Justice Kurian Joseph and singer Mohit Chauhan sing at a cultural programme organised in Delhi to raise funds for relief and rehabilitation of people in flood affected Kerala. #KeralaFloods (27.08.2018) pic.twitter.com/ju9foqDrHe
— ANI (@ANI) August 27, 2018
हाल में तरक्की पाकर सुप्रीम कोर्ट में आए जस्टिस के एम जोसेफ ने मलयालम फिल्म ‘अमाराम’ का गाना गाया जो एक मछुआरे की कहानी बयां करता है. वहीं जस्टिस कुरियन जोसेफ और पार्श्वगायक (सिंगर) मोहित चौहान ने ‘वी शैल ओवरकम समडे’ गाना गाया.
इस कार्यक्रम के जरिए बाढ़ पीड़ितों के लिए 10 लाख रुपए से ज्यादा की रकम इकट्ठा की गई है.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.