live
S M L

केरल बाढ़: शवों को दफनाने के लिए पास्टर ने अपनी जमीन दान दी

कुरूविला कुलंजिकोंपिल सैम्यूल ने कहा 'जब हम इस दुनिया में आए, हम यहां से कुछ नहीं ले जाएंगे. जब हम यहां से जाएंगे, हम यहां कुछ नहीं ले जाएंगे. यह सच्चाई है.'

Updated On: Aug 19, 2018 07:22 PM IST

FP Staff

0
केरल बाढ़: शवों को दफनाने के लिए पास्टर ने अपनी जमीन दान दी

दिल्ली स्थित पास्टर कुरूविला कुलंजिकोंपिल सैम्यूल ने केरल में तबाही में मारे गए लोगों को दफन करने के लिए 25 सेंट जमीन देने का फैसला किया है. सैम्यूल ने पथानामथिट्टा में अडूर स्थित अपनी जमीन को देने का फैसला किया है. उनका यह फैसला अडूर में मुश्किलों का सामना कर रहे लोगों के लिए मददगार साबित होगा.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, अडूर के निकट लोगों को शवों को दफन करने में परेशानी हो रही थी. पानी के नीचे कब्रिस्तान और दफन के मैदान सहित बड़े क्षेत्रों के साथ, मृतकों के निपटान से संबंधित एक बड़ी समस्या है. पानी के नीचे कब्रिस्तान पूरी तरह से दब गया है.

इस पर बोलते हुए सैम्यूल ने कहा 'जब हम इस दुनिया में आए, हम यहां से कुछ नहीं ले जाएंगे. जब हम यहां से जाएंगे, हम यहां कुछ नहीं ले जाएंगे. यह सच्चाई है.'

सैम्यूल लंबे समय से दिल्ली में स्वतंत्र पास्टर है. उनके परिवारवाले पथानामथिट्टा के अडूर में रहते हैं. सैम्यूल ने इंडियन एक्सप्रेस से फोन पर कहा 'यह तो बहुत मानवीय योगदान है. ये भगवान की इच्छा है.'

कुरुविला सैम्यूल ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा 'आमतौर पर, इस प्रकार की प्राकृतिक आपदा में शवों को दफनाने में बहुत परेशानी होती है. मैं अपनी जमीन देने के लिए तैयार हूं. यह वेस्ट अडूर से तीन किलोमीटर स्थित है. किसी भी धर्म, जाति, पंथ, वर्ग या लिंग का मृतक मेरी जमीन में दफनाया जा सकता है.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi