live
S M L

Kerala Floods LIVE Updates: बचाव कार्य जारी, अगले 5 दिनों तक केरल में नहीं होगी बारिश

तेलंगाना के गृह मंत्री नैनी नरसिम्हा रेड्डी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन को 25 करोड़ रुपए का चेक सौंपा. स्वच्छ पेयजल प्रदान करने के लिए जल्द ही 2.5 करोड़ रुपए की 50 RO मशीन बेगमपेट (तेलंगाना) से केरल तक पहुंचेगी

| August 19, 2018, 05:24 PM IST

FP Staff

0

हाइलाइट

Aug 19, 2018

  • 21:33(IST)

    यूपी के DGP ओपी सिंह ने यूपी पुलिस ने स्वेच्छा से अपनी एक दिन की सैलरी केरल बाढ़ पीड़ितों को दान करने की अपील की है. उन्होंने कहा 'करीब 300 लोग इस त्रासदी में मारे जा चुके हैं. यह एक राष्ट्रीय आपदा है और हम सभी को यह सोचने की जरूरत है कि हम कैसे केरल के लोगों की मदद कर सकते हैं.'

  • 21:28(IST)

    महाराष्ट्र सरकार ने 30 टन राहत सामग्री केरल भेजी है. 5 टन और सोमवार को भेजी जाएगी. 6.5 टन राहत सामग्री शनिवार को भेजी गई थी. इसमें खाने के पैकेट, कंबल, सैनेटरी नैपकिन और अन्य सामान शामिल हैं.

  • 21:24(IST)

    दो स्पेशल ट्रेन सोमवार से कोलकाता से त्रिवंद्रम और एर्नाकुलम के लिए चलाई जाएंगी. ट्रेन सेवाओं को सोमवार शाम तक सभी लाइनों पर बहाल करने की उम्मीद है. कमर्शियल उड़ानों का सोमवार से कोच्चि नेवल बेस से परिचालन शुरू कर देंगे: भारत सरकार

  • 19:37(IST)

    बचाव कार्य में सहयोग करने के लिए ओडिशा की तरफ से 244 फायर पर्सनल 65 रेस्क्यू बोट और अन्य सामान के साथ केरल भेजे गए हैं. ओडिशा सीएम ने ओडिशा रिलीफ कमिश्नर से केरल में फंसे लोगों से मदद करने के लिए कहा है.

  • 19:29(IST)

    चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड से ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने 5 करोड़ रुपए की अतिरिक्त वित्तीय सहायता करने की घोषणा की है. इससे पहले भी 5 करोड़ की सहायता राशि ओडिश सीएम की तरफ से दी गई थी. इसके अलावा उन्होंने केरल को 8 करोड़ रुपए की 500 मीट्रिक टन पॉलिथिन शीट देने का भी आदेश दिया है.

  • 18:21(IST)

    केरल बाढ़: मुंबई में राहत सामग्री INS मैसूर पर लादी जा रही है.

  • 17:33(IST)

    फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और फिल्म निर्माता प्रियदर्शन ने साथ मिलकर केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री पिनरई विजयन को चेक सौंपा है.

  • 17:26(IST)

    नेल्लीयमपथी में भारी संख्या में लैंड स्लाइड हुआ. रोड साफ करने का काम किया जा रहा है.

  • 17:20(IST)

    गैर सरकारी संगठन खालसा ऐड इंटरनेशनल भी केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहा है. रोजाना करीब 8,000 लोगों को यहां खाना परोसा जा रहा है.

  • 17:17(IST)

    कतर सरकार ने केरल में बाढ़ पीड़ितों के लिए 5 मिलियन डॉलर आवंटित किए हैं. हम पीड़ितों के परिवारों और भारतीय लोगों के लिए ईमानदारी से संवेदना रखते हैं, जिन्होंने कतर के विकास में योगदान दिया है और घायल लोगों के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं.

  • 17:13(IST)

    मौसम विभाग के अनुसार, यह उम्मीद की जाती है कि अगले 5 दिनों केरल में भारी बारिश नहीं होगी. राज्य में बारिश धीरे-धीरे घट जाएगी.

  • 16:29(IST)

    21 नौसेना कर्मियों के द्वारा कोचिन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस और टेकनोलॉजी में सामुदायिक रसोई स्थापित की गई है. छात्र और स्थानीय प्रशासन की मदद से यह रसोई पिछले 3 दिनों में करीब 50 हजार बाढ़ प्रभावित लोगों को खाना मुहैया करवा चुकी है.

  • 16:24(IST)

    इंडियन कोस्ट गार्ड का रेस्क्यू और रिलीफ हेलीकॉप्टर 1000 किलो जनरल दवाईयां, खाने के पैकेट, पीने का पानी, सेनेटरी पैड, बच्चों के डायपर, बेड शीट आदि ले जाता हुआ. इन्हें बाढ़ प्रभावित इलाकों में वितरित किया गया.

  • 16:17(IST)

    बाढ़ के पानी को रोकने के लिए Erumachery में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) द्वारा अस्थायी पुल बनाया जा रहा है. RAF के डिप्टी कमांडेंट ने कहा 'बांध के दरवाजे खोलने के बाद ओवरफ्लो पानी ने सड़कों को क्षतिग्रस्त कर दिया और धान के खेतों में प्रवेश कर गया. यह पुल ओवरफ्लो को रोक देगा.'

  • 16:03(IST)

    आगे बी. सुरेश ने कहा '18 अगस्त को, 18 तरह की व्यवस्था की गई और 99 बचे हुए लोगों को लाया गया. कुल 526 लोगों को जीवित बचाया जा चुका है. कुल 29 टन राहत सामग्री भी वितरित की जा चुकी है 47,125 किलोग्राम खाद्य सामग्री और दवाईयां भी वितरित की गई हैं.'

  • 15:58(IST)

    एयर मार्शल, साउथर्न एयर कमांड, बी. सुरेश ने कहा 'आज, कुल 288 बोट एयर फोर्स स्टेशन पर उपलब्ध है. ऋषिकेश से कई रिवर-राफ्टिंग वॉलेंटियर लाए गए हैं. 26 हेलीकॉप्टर भी इस ऑपरेशन में लगे हुए हैं. टास्क फोर्स कमांडरों की एक टीम त्रिवेंद्रम में और एक कोच्चि में स्थित है.'

  • 15:53(IST)

    केरल: मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया है. इसमें लिखा है 'फंसे हुए अंतिम व्यक्ति को भी बचाने के लिए प्रयास प्रगति पर हैं. हेल्पलाइन नंबरों पर आ रहे कई अनुरोध पहले से ही बचाए गए लोगों के लिए हैं. गलत जानकारी भेजना केवल बचाव प्रयासों में देरी कर सकता है. कृप्या वैध संदेशों की ही भेजें.'

  • 15:48(IST)

    नवी मुंबई निवासी यदि राहत कार्य में योगदान करना चाहते हैं तो वह केरल हाऊस पर मदद सामग्री पहुंचा सकते हैं. जो भी सामग्री एकत्रित होगी उसे अगले कुछ दिनों में भेजा जाएगा.

    वहीं मुंबई में मौजूद लोग आदर्श विद्यालय, चेंबर में राहत सामग्री पहुंचा सकते हैं.

    बचाव कार्य के मद्देनजर आपातकाल सामग्री केरलीय केंद्रो पर एकत्रित की जा रही है. 

    1. Keraleeya Kendra Sanghatana Mumbai , Matunga : - 022-24013774

    2. Bandra Malayalee Samajam: - 9869006440

    3. Andheri Malayalee Samajam - 9820063617

    4. Bombay Keraleeya Samiti, Malad: - 9820498232 / 022-28886755

    5. Dahisar Malayalee Samajam: - 022-28482111 / 9820140075

    6. Mulund Kerala Samajam - 9757404035 / 022-25617351

    7. Kalyan Malayalee Samajam, Kalyan West - 7208553198

    8. Kulagaon Badlapur Malayalee Samajam: - 7798246385

    9. Khargar Kerala Samajam :- 9833367567

    तमाम सामग्री इस रूप में होगी एकत्रित-


    1. Rice - 5 kg pack

    2. Atta - 2 kg pack

    3. Sugar - 1 kg pack

    4. Biscuits/dry fruits

    5. Bedsheet

    6. Nighty

    7. Sanitary pads

    8. Tooth paste & brush

    9. Soap

    10. Itch Guard

    11. Lungi

    12. Under garments for ladies/gents/kids

    13. Barmuda

    14. Towel

    15. Chlorine powder

    16. Bleaching powder

  • 15:40(IST)

    तेलंगाना के गृह मंत्री नैनी नरसिम्हा रेड्डी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन को 25 करोड़ रुपए का चेक सौंपा. स्वच्छ पेयजल प्रदान करने के लिए जल्द ही 2.5 करोड़ रुपए की 50 RO मशीन बेगमपेट (तेलंगाना) से केरल तक पहुंचेगी.

  • 15:31(IST)

    भारतीय नौसेना ने ट्वीट किया है. इसमें लिखा है 'अगर IOR हमारी कर्मभूमि है तो केरल हमारी जन्मभूमि है.' एक फ्रंटलाइन दिल्ली क्लास डिस्ट्रॉयर INS मैसूर को कोच्चि की तरफ डिस्पैच करने के लिए तैयार किया जा रहा है. मुंबई में राहत सामग्री लोड किए जा रहे हैं.

  • 15:25(IST)

    लैंडस्लाइड में क्षतिग्रस्त हुए नेल्लीयमपथी हिल स्टेशन में सड़कों को साफ करने का कार्य किया गया.

  • 15:22(IST)

    कोच्चि: भारतीय वायुसेना बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री पहुंचा रही है.

  • 15:21(IST)

    कोच्चि नौसेना बेस में सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की गई है. इस रसोई के द्वारा बाढ़ से प्रभावित हुए करीब 7,000 लोगों के भोजन की व्यवस्था की जा रही है.

  • 15:18(IST)

    भारतीय नौसेना के जहाज दीपक ने रविवार को दक्षिणी नौसेना की कमांड पर राशन और पीने का पानी पहुंचा दिया.

  • 15:07(IST)

    केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट करके बताया कि सोमवार से ATR-72 के साथ ऑपरेशन शुरू होने वाला है. 

  • 14:55(IST)

    फ़र्स्टपोस्ट के लाइव में आपका स्वागत है. 

Kerala Floods LIVE Updates: बचाव कार्य जारी, अगले 5 दिनों तक केरल में नहीं होगी बारिश

बाढ़ प्रभावित केरल में निर्जन घरों और छतों पर फंसे हजारों लोगों को बचाया गया है. वहीं, बारिश और कुछ जगहों पर नए सिरे से भूस्खलन की घटनाएं हुईं हैं. इसके साथ ही राज्य में आठ अगस्त से मॉनसून के दूसरे चरण में मची तबाही में मरने वालों की संख्या 194 हो गई है.

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा है कि शनिवार को राज्य में 33 लोगों की जान गई. अब तक बाढ़ से मरने वालों की संख्या 357 हो गई है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और बच्चों सहित बड़ी संख्या में लोगों को घरों से एयरलिफ्ट किया गया, जबकि कई लोगों को सेना की नौकाओं और मछली पकड़ने वाले बड़े जहाजों में बाहर निकाला गया. राज्य के सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पैक्ड हाउस बोट और रबर की नौकाओं को पानी में डूबी सड़कों से गुजरते देखा जा सकता है.

हालांकि, बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित पथनमथिट्टा और चेंगानूर जैसी जगहों में लोगों ने कहा कि सैकड़ों लोगों को अब भी निकाला जाना बाकी है. कई जगहों पर स्थानीय लोग रक्षा और एनडीआरएफ कर्मियों के साथ लोगों को बाहर निकालने के काम में आगे आए हैं.

जहां-तहां लोगों के फंसे होने की आशंका

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अलग-थलग इलाकों और घरों के बारे में जानकारी की कमी की वजह से माना जाता है कि बड़ी संख्या में लोग फंसे हुए हैं. बचावकर्मियों के लिए यह चिंता का मामला है. एर्णाकुलम जिले में मुख्य रूप से परावुर और अलुवा तालुक में 54,000 से अधिक लोगों को बचाया गया है. वहां पिछले दो दिनों में भारी बारिश और गंभीर जल जमाव देखा गया.

उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों से कोच्चि के पास कलाडी में श्री शंकराचार्य विश्वविद्यालय कैंपस में एक बिल्डिंग में फंसे 600 से ज्यादा छात्रों को बचाया गया. नेवी के सूत्रों के मुताबिक, कलाडी से दो-दो सगे भाई बहनों को बचाया गया और उन्हें कोच्चि में नौसेना के अड्डे पर लाया गया और वे अपने माता-पिता से मिलने का इंतजार कर रहे हैं.

स्थानीय नेताओं ने कहा कि एर्णाकुलम जिले के परावुर क्षेत्र में हजारों लोग फंसे हुए हैं. अभी तक कई लोगों के फंसे होने के मद्देनजर अधिकारियों ने बचाव अभियान के लिए निजी नौकाओं और स्कूल बसों को देने के आदेश जारी किए. मिशन में मछली पकड़ने की नौका का पहले ही इस्तेमाल किया जा रहा है.

कई इलाकों में भूस्खलन की घटना

पालक्काड जिले में नेल्लियंपैथी का संपर्क पूरी तरह से कट गया है क्योंकि एक पुल बह गया है और लगातार बारिश और भूस्खलन में सड़क पर भारी चट्टान गिर गए हैं. इडुक्की के ऊपरी क्षेत्र में नए सिरे से भूस्खलन होने का समाचार है. पांडानाद, अरानमुला और नेनमारा सहित कई स्थानों पर शवों को पानी में तैरते हुए देखा गया. वहां दो दिन पहले जबर्दस्त भूस्खलन हुआ था.

जिला अधिकारियों ने पथनमथिट्टा में कक्की बांध के नीचे रहने वाले लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा है क्योंकि चार में से तीन शटर 75 सेमी-9 0 सेमी तक उठाए गए हैं. मौसम विभाग ने 20 अगस्त तक केरल के कई स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. उन्होंने कहा कि इडुक्की जिले में  सबसे अधिक बारिश हुई. मुन्नार और पीरमेड कस्बों में क्रमशः 11 सेमी और 10 सेमी बारिश दर्ज की गई.

अधिकारियों के मुताबिक, 8 अगस्त से शुरू हुई मूसलाधार बारिश में अब तक 1 9 4 लोगों की जान चली गई है है और 2 9 मई को दक्षिण पश्चिमी मॉनसून आने के बाद से राज्य में अब तक 357 लोगों की मौत हुई है.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi