केंद्र ने बारिश से प्रभावित केरल में राहत और बचाव अभियान को तेज करने के लिए करीब एक हजार जवानों वाली एनडीआरएफ की 35 और टीमों को गुरुवार को भेजने का फैसला लिया.
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति (एनसीएससी) की शुक्रवार को दिन में हुई बैठक के बाद सरकार ने पहले 12 नई टीमों को भेजा था और इसके बाद अभियान को तेज करने के लिए 23 और टीमों को भेजने का निर्णय लिया.
एनडीआरएफ के महानिदेशक संजय कुमार ने कहा, ‘गुरुवार शाम तक पहली 12 टीम केरल पहुंच जाएंगी. बाकी 23 टीमों को भी भेजा जा रहा है. ये टीम दिन और रात दोनों में राहत और बचाव अभियान, चिकित्सा सहायता और खाद्य सामग्री के वितरण में राज्य सरकार के अधिकारियों की मदद करेगी.’ उन्होंने बताया कि गाजियाबाद से छह और गुजरात में वडोदरा से छह टीमों को भेजा गया था.
डीजी ने कहा, ‘केरल में पहले से ही 18 टीम मौजूद हैं जो युद्ध स्तर पर राहत और बचाव अभियान में लगी हुई है.’ एनडीआरएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि 23 अन्य टीम पटना (बिहार), हरिनघाता (पश्चिम बंगाल), मुंडाली (ओडिशा) और भठिंडा (पंजाब) से भेजी जा रही है.
एनडीआरएफ की टीमों ने कुल 707 लोगों को बचाया है
उन्होंने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक एनडीआरएफ की टीमों ने कुल 707 लोगों को बाहर निकाला है. इनमें पथनमथिट्टा से 172, एर्नाकुलम (151), कोझीकोड़ (99), अलापुझा (202) और त्रिशुर (83) है. प्रवक्ता ने बताया, ‘इन स्थानों पर लोगों को बाहर निकाले जाने का अभियान अभी चल रहा है.’
गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में केरल में व्याप्त स्थिति का जायजा लिया गया. इस बैठक में तीनों सैन्य सेवाओं के प्रमुख, गृह, रक्षा सचिवों, एनसीएमसी के अधिकारी शामिल हुए.
उन्होंने बताया कि बैठक में सभी संबंधित लोगों को संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार को मदद जारी रखने के निर्देश दिए गए. प्रधानमंत्री के निर्देश के बाद यह बैठक हुई. प्रवक्ता ने बताया कि केंद्र सरकार केरल को पूरी सहायता उपलब्ध करा रही है और राज्य में व्यापक राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया गया है.
राज्य में मूसलाधार बारिश में कोई कमी नहीं आई है. केरल के पलक्कड़ जिले में भूस्खलन से गुरुवार को सुबह आठ लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही गत आठ अगस्त से मृतकों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.