विशेष सीबीआई अदालत ने साल 2005 में 26 साल के व्यक्ति की हिरासत में मौत के संबंध में 2 पुलिस अधिकारियों को मौत की सजा सुनाई है.
सहायक सब-इंस्पेक्टर के जीतकुमार और सिविल पुलिस अधिकारी एस वी श्रीकुमार इस मामले में पहले और दूसरे आरोपी थे.
यहां विशेष सीबीआई अदालत के जज जे नजीर ने दोनों को मौत की सजा सुनाई और प्रत्येक को 2 लाख रुपए का जुर्माना भरने का आदेश दिया.
माना जा रहा है कि यह पहली बार है कि जब केरल में 2 सेवारत पुलिस अधिकारियों को मौत की सजा सुनाई गई है. इस मामले में 3 अन्य आरोपियों टी के हरिदास, ई के साबू और अजीत कुमार को सबूत नष्ट करने और साजिश रचने के लिए 3 साल की जेल की सजा सुनाई है.
तीसरा आरोपी के वी सोमन की मुकदमे की सुनवाई के दौरान मौत हो गई थी जबकि एक अन्य आरोपी वी पी मोहनन को अदालत ने पहले बरी कर दिया था.
Udayakumar custodial death case: Thiruvananthapuram Special CBI court awards death sentence to Assistant sub-inspector of police K Jithukumar and Civil Police Officer SV Sreekumar. This pertains to a 13-year-old case where a man, Udayakumar, had died in police custody. #Kerala
— ANI (@ANI) July 25, 2018
अदालत ने सभी आरोपियों पर 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया. अभियोजन पक्ष के अनुसार, उदय कुमार को चोरी के एक मामले के संबंध में हिरासत में लिया गया था और पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने के बाद उसकी एक पुलिस थाने में मौत हो गई थी.
उदय कुमार को हिरासत में लेने वाले जीतकुमार और श्रीकुमार को हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया गया जबकि 3 अन्य को साजिश रचने और सबूतों को नष्ट करने का दोषी ठहराया गया.
इस मामले को लेकर राज्यभर में व्यापक विरोध-प्रदर्शन हुए थे.
उदय कुमार की मां प्रभावती की याचिका पर हाईकोर्ट के फैसले के बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी. उदय कुमार की मां ने कोर्ट के फैसले पर खुशी जताई है.
I've received the justice I expected. I'm happy. Police should do a thorough probe before someone else meets the same fate as my son: Padmavathi Amma, Udayakumar's mother on death sentence to policemen K Jithukumar & SV Sreekumar in custodial death case of Udayakumar. #Kerala pic.twitter.com/3tUE28tHZ8
— ANI (@ANI) July 25, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.