live
S M L

सबरीमाला: केरल बीजेपी के महासचिव सुरेंद्रन को मिली जमानत

सुरेंद्रन को 17 नवंबर को निलाक्कल में पुलिस के साथ हाथापाई के बाद हिरासत में ले लिया गया था

Updated On: Nov 21, 2018 04:10 PM IST

FP Staff

0
सबरीमाला: केरल बीजेपी के महासचिव सुरेंद्रन को मिली जमानत

पिछले सप्ताह सबरीमाला बेस कैंप में पुलिस के साथ संघर्ष करने वाले केरल बीजेपी के महासचिव के. सुरेंद्रन को तिरुवल्ला अदालत ने मंगलवार को जमानत दे दी है. त्रिशूर जिला अध्यक्ष ए नागेश के साथ सुरेंद्रन को 17 नवंबर को निलाक्कल में पुलिस के साथ हाथापाई के बाद हिरासत में ले लिया गया था. यहां धारा 144 लगी हुई थी.

सुरेंद्रन 'इरुमुद्दीत्तु' (भगवान के लिए प्रसाद वाले बंडल) ले जा रहे थे. तब पुलिस अधीक्षक यातीश चन्द्र की अगुआई वाली एक पुलिस टीम ने पहाड़ी पर उन्हें मंदिर की तरफ आगे न बढ़ने के लिए कहा था. क्योंकि इससे वहां कानून व्यवस्था के लिए समस्याएं पैदा हो जाती.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक उस समय सुरेंद्रन ने पुलिस को कहा था कि वह 'अयप्पा भक्त' के रूप में वहां आए हैं और उन्हें मंदिर में प्रार्थना करने की अनुमति दी जानी चाहिए.

जब सुरेंद्रन ने मंदिर की तरफ जाने की कोशिश की थी तब उनके तीन और समर्थक भी उनके साथ थे. इसके बाद बीजेपी और आरएसएस कार्यकर्ताओं ने सुरेंद्रन और उनके समर्थकों को हिरासत में लिए जाने के चलते विरोध प्रदर्शन भी किए थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi