live
S M L

केरल के एक्टर और CPM विधायक पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप

केरल के प्रसिद्ध मल्यालम एक्टर और सीपीएम के विधायक मुकेश के खिलाफ एक महिला ने शोषण करने का आरोप लगाया है

Updated On: Oct 09, 2018 08:21 PM IST

FP Staff

0
केरल के एक्टर और CPM विधायक पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप

केरल के प्रसिद्ध मल्यालम एक्टर और सीपीएम के विधायक मुकेश के खिलाफ एक महिला ने शोषण करने का आरोप लगाया है. हालांकि सीपीएम नेता ने सभी आरोपों को खारिज किया है.

महिला ने ट्विटर पर एक पोस्ट कर कहा, 'जब मैं 20 साल की थी और क्विज 'कोटीस्वरन' का डायरेक्शन कर रही थी, तब होस्ट मुकेश ने मुझे कई बार फोन किया और फिर बाद में मेरा रूम अपने रूम के पास चेंज कराया. उस समय मेरे बॉस डेरेक ओ'ब्रायन ने मुझसे एक घंटे तक बात की और मुझे अगली ही फ्लाइट से वहां से भेज दिया. इस बात को 19 साल हो गए, थैंक्यू डेरेक.'

2016 के विधानसभा चुनाव में सीपीएम के टिकट से चुनाव लड़ पहली बार जीत दर्ज करने वाले मुकेश ने कहा है कि मैं ऐसी किसी महिला को जानता भी नहीं हूं. उन्होंने कहा, ये मेरे खिलाफ साजिश है, ताकि मैं विधायक के पद से इस्तीफा दे दूं. वहीं इस पर सीपीएम ने कहा है कि कानून के तहत मामले की जांच की जानी चाहिए.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi