live
S M L

शादी के कुछ घंटे पहले पिता ने ली बेटी की जान, जानें क्या था मामला

केरल में एक पिता ने अपनी 22 साल की बेटी की शादी से कुछ घंटे पहले उसकी हत्या कर दी

Updated On: Mar 23, 2018 04:52 PM IST

FP Staff

0
शादी के कुछ घंटे पहले पिता ने ली बेटी की जान, जानें क्या था मामला

केरल में एक पिता ने अपनी 22 साल की बेटी की शादी से कुछ घंटे पहले उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि जिस लड़के से वो शादी करना चाहती थी, उसका पिता उसे पसंद नहीं करता था और वो उनकी शादी के खिलाफ था. लड़की का मंगेतर सेना में है और दूसरी कास्ट का है. लड़की के पिता ने दोनों की शादी को मंजूरी जरूर दी पर वो फिर भी इस शादी के खिलाफ था.

एनडीटीवी के मुताबिक, गुरुवार को लड़की और उसके पिता के बीच काफी ज्यादा बहस हो गई थी, जिसके बाद पिता ने उसके कई बार चाकू घोंप दिया. अथिरा को कोझीकोड में तुरंत अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उसको बचाया नहीं जा सका. अस्पताल का कहना है कि उसे मृत लाया गया था.

पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. मलप्पुरम जिले के पुलिस प्रमुख देबेश कुमार बेहरा ने कहा कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. लड़की का पिता शराब के नशे में था. हम अभी मामले की जांच कर रहे हैं और पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये मामला ऑनर किलिंग का है या नहीं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi