केरल में लगातार हो रही भारी बारिश से लोगों की मुश्किले बढ़ती जा रही है. स्थिति को देखते हुए 18 तारीख दोपहर 2 बजे तक कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही बंद कर दी गई है. दरअसल भारी बारिश और बाढ़ के कारण रनवे पर काफी पानी भर गया है, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है.
Kerala: Kochi airport shut till August 18, 2 pm due to heavy rains. #Keralarains pic.twitter.com/NXNr9iem3u
— ANI (@ANI) August 15, 2018
मंगलवार शाम इदामलयर और चेरुथोनी डैम के गेट खोलने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने फ्लाइट ऑपरेशन रोकने का फैसला लिया था. पेरियार नदी का लेवल बढ़ने के कारण केरल के ज्यादातर हिस्सों में बाढ़ आई हुई है. कोच्चि एयरपोर्ट पेरियार नदी के नज़दीक ही स्थित है.
हवाई अड्डा के एक प्रवक्ता ने बुधवार सुबह बताया कि हवाई अड्डे के अंदर और आसपास बाढ़ की वजह से बढ़ते जलस्तर के कारण कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दोपहर दो बजे तक परिचालन बंद रखा गया है. हालाकि अब ये अवधि बढ़ा दी गई है.
राज्य में रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने स्थिति को देखते हुए राज्य के 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही दिल्ली सहित 16 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
India Meteorological Department has issued red alert (heavy to very heavy rainfall in most places) for Wayanad, Kozhikode, Kannur, Kasargode, Malappuram, Palakkad, Idukki and Ernakulam Districts till tomorrow. #Kerala pic.twitter.com/5iaRihxp3Q
— ANI (@ANI) August 15, 2018
केरल में बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रेस्क्यू टीम अभी तक 17,974 लोगों को 117 रिलीफ कैंप में भेज चुकी है.
#Kerala: 17,974 people shifted to 117 relief camps in Ernakulam district due to heavy rainfall in the state
— ANI (@ANI) August 15, 2018
Kochi: Rescue and relief operations underway for flood-affected victims in Muppathadam area. #Kerala pic.twitter.com/OTfHC0EVDk
— ANI (@ANI) August 15, 2018
More visuals from Kochi's Muppathadam; rescue and relief operations are underway in the flooded area. #Kerala pic.twitter.com/prCuaYDvNQ
— ANI (@ANI) August 15, 2018
उधर विभाग ने मानसून की मौजूदा गतिविधि को देखते हुए बुधवार को जारी पूर्वानुमान में ओडिशा, तटीय कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, और तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर गुरुवार को मूसलाधार बारिश का अनुमान व्यक्त किया है.
Kerala: Severe water logging in parts of Trivandrum city following rainfall in the region. pic.twitter.com/mzQxUVyJ3x
— ANI (@ANI) August 15, 2018
कहां-कहां दी गई चेतावनी
इसके अलावा असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, झारखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, चंडीगढ़ और दिल्ली, पूर्वी मध्य प्रदेश, कोंकण औ गोवा, मध्य महाराष्ट्र एवं विदर्भ, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
इसके अलावा मध्य अरब सागर, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के तटीय इलाकों में मौसम बेहद खराब रहने की आशंका जताई गई है. इसके मद्देनजर मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है.
जानकारी के मुताबिक मूसलाधार बारिश, नदियों में बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं के बारण केरल में करीब 45 लोग मारे गए हैं.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.